15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील छैला बिहारी के गीतों पर झूमे कांवरिये

कार्यक्रम : प्रभात खबर की ओर से एक शाम भोले बाबा के नाम कार्यक्रम देवघर :कांवरिया पथ स्थित दुम्मा के समीप श्री ब्रह्मेश्वर महादेव सेवा शिविर में प्रभात खबर की ओर से भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी के कांवर गीतों पर देर रात तक कार्यक्रम […]

कार्यक्रम : प्रभात खबर की ओर से एक शाम भोले बाबा के नाम कार्यक्रम

देवघर :कांवरिया पथ स्थित दुम्मा के समीप श्री ब्रह्मेश्वर महादेव सेवा शिविर में प्रभात खबर की ओर से भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी के कांवर गीतों पर देर रात तक कार्यक्रम कांवरिये झूमे. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह व देवघर विधायक नारायण दास ने किया.
कांवरियों का स्वागत डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने भाषण से किया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि प्रभात खबर हर साल देवघर में कांवरियों के लिए भजन संध्या का कार्यक्रम करती है. यह बाबा बैद्यनाथ का कामना लिंग है.
यहां जो भी कामना श्रद्धा से करते हैं. बाबा बैद्यनाथ उनकी मनोकामना पूरी करते हैं. कांवरियाें की सेवा ईश्वरीय कार्य है. सामाजिक संस्था, समाज के लोग, राजनीतिक कार्यकर्ता जितने भी लोग सेवा में लगे हैं, यह ईश्वरीय कार्य है. केवल सरकार की वजह से नहीं, बल्कि सभी लोगों की वजह से मेला सफल होता है. सरकार हर बार श्रावणी मेला में बेहतर सुविधा देने के लिए कोशिश करती है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों देवघर में हुई कैबिनेट की बैठक में श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर सुल्‍तानगंज से देवघर तक कई सुविधा मिलेगी. कुंभ जैसी व्यवस्था होगी. केंद्र सरकार अलग से फंड मुहैया करायेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि वे भक्तों की ओर केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा अगले वर्ष तक दिया जाये.
विधायक नारायण दास ने कहा कि श्रावणी मेला प्राधिकार का गठन मुख्यमंत्री ने कर श्रद्धालु की सुविधा बढ़ा दी है. मेला के सफल संचालन में देवघर की जनता का खास योगदान है. प्रभात खबर का समाज के कार्यों में हमेशा योगदान रहता है. कार्यक्रम में गायक सुनील छेला बिहारी समेत उपस्थित प्रायोजक त्रिदेव हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ राकेश कुमार, ईशान ग्रुप के किशोर कुमार, द नेशनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निदेशक विमल कुमार, संताल परगना ग्रामोद्योग समिति के निदेशक भीम राय को अतिथियों ने सम्मानित किया. मंच संचालन राम सेवक गुंजन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें