डेढ़ माह में 33 से छलांग लगाकर 38 हजार प्रति 10 ग्राम हुआ दाम
कस्टम ड्यूटी 2.5 प्रतिशत बढ़ने व डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण बढ़ रही कीमत
धनबाद :शुद्ध सोना का भाव 38 हजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पिछले डेढ़ साल में छह लाख रुपये किलो सोने की कीमत बढ़ी है. एक सप्ताह पहले सोना 36 हजार रुपये प्रति दस ग्राम था, जो बढ़कर 38 हजार रुपये हो गया है. सोने की कीमत लगातार बढ़ने से बाजार में ग्राहक नहीं दिख रहे हैं.
एक तो ऑफ सीजन है, उस पर सोने के भाव लगातार बढ़ने का असर बाजार पर पड़ा है. सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में ट्रेड वार व कस्टम ड्यूटी बढ़ने के कारण सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है. दीपावली तक सोना 40 हजार (प्रति दस ग्राम) पार कर जायेगा. सरकार ने जब से सोने पर कस्टम ड्यूटी में 2.5 फीसदी का इजाफा किया है, तब से इसकी कीमत बढ़ रही है. चांदी 300 रुपये उछलकर 42 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी है.