21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय नेशनल कबड्डी : अंडर-17 गर्ल्स में जयपुर व चंडीगढ़ की टीमें फाइनल में

प्रतिनिधि, हंसडीहा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा हंसडीहा में आयोजित नेशनल कबड्डी के दूसरे दिन पटना की टीम चार में से तीन मुकाबले में बाहर हो गयी, वहीं जयपुर, लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा. अब तक गर्ल्स के अंडर-17 व अंडर-19 तथा ब्वायज अंडर-17 में ही यह साफ हो सका है कि फाइनल में किसकी किससे […]

प्रतिनिधि, हंसडीहा

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा हंसडीहा में आयोजित नेशनल कबड्डी के दूसरे दिन पटना की टीम चार में से तीन मुकाबले में बाहर हो गयी, वहीं जयपुर, लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा. अब तक गर्ल्स के अंडर-17 व अंडर-19 तथा ब्वायज अंडर-17 में ही यह साफ हो सका है कि फाइनल में किसकी किससे भिड़ंत होगी.

अंडर-17 गर्ल्स में जयपुर का मुकाबला क्रमश: चंडीगढ़ से व अंडर-19 में हैदराबाद की टीम से होगा. वहीं ब्वायज में अंडर-17 में पटना व लखनऊ के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. अंडर-17 गर्ल्स के आज खेले गये मुकाबले में लखनऊ ने भोपाल को, चंडीगढ़ ने हैदराबाद को, पटना ने शिलांग को तथा जयपुर ने पूणे को पराजित किया था.

इसके आधार पर खेले गये सेमीफाइनल में 28-24 अंकों के अंतर से चंडीगढ़ ने लखनऊ को तथा 43-39 के अंतर से जयपुर ने पटना को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की. इसी तरह अंडर-19 गर्ल्स के पहले सेमीफाइनल में हैदराबाद ने पटना को 34-26 से व दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने लखनऊ को 48-46 से पराजित किया. हैदराबाद व जयपुर ने फाइनल में जगह बनाया.

जबकि अंडर-17 ब्वायज के पहले सेमीफाइनल में पटना ने भोपाल को 35-34 से व दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ ने चंडीगढ़ को 40-23 से पराजित किया. फाइनल में पटना व लखनऊ ने जगह बना ली है. अंडर 19 ब्वायज में पहला सेमीफाइनल लखनऊ व जयपुर के बीच तथा दूसरा भोपाल व चंडीगढ़ के बीच खेला जाना है.

दूसरे दिन रविवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग के उपायुक्त दया शंकर कुमार भी पहुंचे. उपायुक्त श्री कुमार ने प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी तथा जीत के लिए शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें