19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की आय दोगुनी होगी

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 56890 किसानों के खाते में 17.32 करोड़ राशि भेजी गयी. मेदिनीनगर :शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत पलामू के 56 हजार 890 किसानों के खाते में 17 करोड़ 32 लाख 82 हजार 603 रुपया भेजा गया. डीबीटी के माध्यम से यह राशि […]

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

56890 किसानों के खाते में 17.32 करोड़ राशि भेजी गयी.
मेदिनीनगर :शनिवार को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत पलामू के 56 हजार 890 किसानों के खाते में 17 करोड़ 32 लाख 82 हजार 603 रुपया भेजा गया. डीबीटी के माध्यम से यह राशि सीधे किसानों के खाते में उपलब्ध कराया गया.
मेदिनीनगर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को योजना संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया. इसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया. मौके पर सांसद वीडी राम, विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
मौजूद किसानों को रांची में आयोजित मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. कृषि में निवेश बढ़े, किसान आर्थिक रूप से मजबूत व समृद्ध हो, इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करायी गयी है, ताकि किसानों को खेती के लिए कर्ज न लेना पड़े और वह खेती में अपना ध्यान लगा सके.
मंत्री श्री चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर पलामू में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जो सक्रियता दिखायी है, वह काफी सराहनीय है. कहा कि उपायुक्त की पहल पर मनातू के पदमा में साहिया को स्मार्ट फोन मिला है. वहीं पड़वा मोड़ के मुसहर टोला में रहने वाले मुसहरों को भी आवास दिलाने के मामले में उपायुक्त ने जो सक्रियता दिखायी है, वह काफी प्रशंसनीय है. सांसद वीडी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से गांव के किसान समृद्ध होंगे.किसान सारथी रथ सभी गांव व पंचायत में भ्रमण कर किसानों को जागरूक करने की काम करेगी.
विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत किसानों के हित में एेतिहासिक कदम है. भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है. जब किसान उत्पादन करेंगे, तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि किसान समृद्ध होंगे, तो भारत सोने की चिड़ियां बन जायेगी. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला.
बताया कि पलामू में इस योजना के तहत 96 हजार 322 किसानों का पंजीकरण किया गया है. 39 हजार 432 किसानों को आधार व बैंक खाते में अशुद्धि रहने के कारण उन्हें तत्काल भुगतान नहीं हो पाया है. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, डीडीसी बिंदुमाधव सिंह, डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, जिप सदस्य लवली गुप्ता, प्रमोद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी मो. जुबैर अली सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें