12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में कर्मियों ने ठप किया सफाई कार्य

मधुबनी : बीते पांच माह से सदर अस्पताल में सफाई मद का पैसे का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने शनिवार को साफ सफाई का काम बंद कर दिया. कर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण सदर अस्पताल का साफ सफाई शनिवार को बुरी तरह प्रभावित रहा. जिसके कारण प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, ओपीडी, […]

मधुबनी : बीते पांच माह से सदर अस्पताल में सफाई मद का पैसे का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने शनिवार को साफ सफाई का काम बंद कर दिया. कर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण सदर अस्पताल का साफ सफाई शनिवार को बुरी तरह प्रभावित रहा. जिसके कारण प्रसव कक्ष, एसएनसीयू, ओपीडी, इमरजेंसी व वार्डों में मेडिकल वेस्टेज यत्र तत्र फैला रहा. जिसके कारण आने जाने वाले मरीजों का बुरा हाल रहा.

सबसे बदतर स्थिति प्रसव कक्ष का रहा जहां मेडिकल वेस्टेज बाक्स रहने के बाद भी पूरे फर्श कचड़ा फैला रहा. विदित हो कि सदर अस्पताल का साफ सफाई कार्य आउट सोर्सिंग एजेंसी पुष्प भारती द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा. आउट सोर्सिंग एजेंसी में कार्यरत सफाई कर्मियों ने एजेंसी द्वारा वेतन भुगतान नहीं किये जाने के कारण साफ सफाई सेवा को ठप्प कर दिया.

पुष्प भारती एजेंसी द्वारा किया जाता है सफाई. सदर अस्पताल का सफाई कार्य पुष्प भारती एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. जिसे सदर अस्पताल द्वारा प्रत्येक माह लगभग 1 लाख 89 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. लेकिन सफाई एजेंसी द्वारा मानक के अनुरूप साफ सफाई नहीं किये जाने से विभाग द्वारा इनके भुगतान से 10 से 20 प्रतिशत की कटौती भी की जाती है.
इस बीच शनिवार को सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण पूरे अस्पताल परिसर में कचरा फैला रहा. सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि ऋषि कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा फरवरी 2019 तक ही विपत्र का भुगतान किया गया है. जिसके कारण कर्मियों का भी भुगतान एजेंसी द्वारा नहीं किया गया है.
एक दूसरे पर फोड़ते रहे ठीकड़ा. साफ सफाई एजेंसी पुष्प भारती द्वारा जहां अस्पताल प्रबंधन पर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा एजेंसी को भुगतान करने के बाद भी सफाई कर्मियों को भुगतान नहीं दिये जाने की बात कही जा रही है. सदर अस्पताल के अधीक्षक डा. एचके सिंह से जब सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई सेवा ठप्प करने की बात पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुष्प भारती यदि सफाई कार्य सेवा शुरू नहीं करता है तो रोगी कल्याण समिति द्वारा साफ सफाई कराया जायेगा. कई सफाई कर्मियों ने बताया कि सफाई एजेंसी द्वारा सरकार द्वारा तय मजदूरी भी नहीं दिया जाता है. और विगत पांच माह से एजेंसी द्वारा भुगतान भी नहीं किया गया है. जिसके कारण सफाई सेवा ठप किया गया है.
मामला चाहे जो भी हो साफ सफाई ठप होने से अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विदित हो कि शनिवार को अस्पताल प्रबंधक भी अस्पताल से नदारद रहे. ऐसे में सफाई का हाल बद से बदतर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें