13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए योजना पेंशन जैसी कोई हिसाब नहीं मांगने वाला : डीसी

चाईबासा : जिले के 47 हजारों किसानों के खाते में 18 करोड़ 2 लाख भेजे गये चाईबासा :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ समारोह में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा जिले में कुल 76 हजार 324 किसानों को चिह्नित किया गया है. वहीं 47 हजारों किसानों के खाते में 18 करोड़ 2 लाख […]

चाईबासा : जिले के 47 हजारों किसानों के खाते में 18 करोड़ 2 लाख भेजे गये

चाईबासा :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ समारोह में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा जिले में कुल 76 हजार 324 किसानों को चिह्नित किया गया है. वहीं 47 हजारों किसानों के खाते में 18 करोड़ 2 लाख 475 रुपये सीधे भेजे गये हैं. दिन प्रतिदिन लाभुक किसानों की संख्या में वृद्धि हो रही है. कुछ असामाजिक तत्व जमीन छिनने की बात कह लोगों को बरगला रहे थे. हालांकि जिले के मानकी-मुंडा, विधायक, ग्रामीण, किसानों ने प्रशासन का साथ दिया.
इस कारण कृषि आशीर्वाद योजना में जिले को राज्य में छठा-सातवां स्थान मिल सका है. सरकार किसानों को जो पैसे दे रही है. इसका आपसे कोई हिसाब नहीं मांगने वाला है. न जमीन हड़पने वाला है. उक्त योजना किसानों के लिए पेंशन के समान है. डीसी ने कहा कि तेलंगाना जैसे राज्य में इसी तरह की योजना लागू करने में एक साल से ज्यादा का समय लगा. झारखंड में 6 महीने से कम समय पर धरातल में उतारा जा सका.
मंत्री ने क्लिक कर योजना की शुरुआत की : इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि मंत्री रामचंद्र सहिस ने क्लिक कर योजना का जिले के किसानों के लिए लोकार्पण किया. वहीं मुख्य अतिथि ने खूंटपानी प्रखंड के बाबूराम बेसरा के खाते में 9,500, झींकपानी प्रखंड के सिकंदर गोप, कांडे तियु, मुकुंद बिरूली के खाते में 2,500 रुपये का चेक प्रदान किया. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने कृषि आशीर्वाद योजना का रथ झंडा दिखा रवाना किया गया. मौके पर एडीसी इंदु कुमारी, कृषि पदाधिकारी रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
आजसू ने मंत्री सहिस को किया सम्मानित : दूसरी ओर डीपीएस ऑडिटोरियम में अाजसू ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस का स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि चाईबासा के टाटा कॉलेज के दोनों हॉस्टल व महिला कॉलेज हॉस्टल में जल्द डीप बोरिंग कर पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा. समय निकालकर सभी छात्रावास के स्टूडेंट के साथ बैठक करेंगे. मौके पर आजसू विधानसभा प्रभारी नंदलाल गोप, सुजीत गिरि, रामलाल मुंडा, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ महतो, रामानुज शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें