11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी-प्रेमिका शादी रचा कर हुए फरार, आपस में भिड़े परिजन, 4 घायल

सीवान : बिहार के सीवान में नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के दोनों प्रेमी प्रेमिका कोर्ट मैरिज शादी रचा कर घर से बाहर चले गये है. इसको लेकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका के घर वाले आपस में भिड़ गये. जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज नौतन स्वास्थ्य केंद्र में चल […]

सीवान : बिहार के सीवान में नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के दोनों प्रेमी प्रेमिका कोर्ट मैरिज शादी रचा कर घर से बाहर चले गये है. इसको लेकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका के घर वाले आपस में भिड़ गये. जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज नौतन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

इस संबंध में दोनों पक्ष के लिखित आवेदन पर पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों के विरोध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. एक पक्ष के आस महम्मद ने आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है कि हमारे गांव के रजाक अंसारी, यासीन अंसारी, तैसीन अंसारी, अलिमा निशा घर पर पहुंच कर मारपीट कर मुझे तलवार से काट कर घायल कर दिया.

वहीं दूसरे पक्ष के जैतून खातून के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें जैतून ने कहा है कि मुन्ना अंसारी, असगर अंसारी, वालिस अंसारी, आस महम्मद अंसारी हमारे घर में गाली गलौज देते हुए घुस गये, यह कह कर कि इसका नाती हम लोग के घर की लड़की से कोर्ट मैरिज कर लिया है. इसके भी घर के लड़की, महिला को बदनाम करेंगे. इसका विरोध किया तो तलवार से हमला कर दिया. जिससे मैं घायल हो गयी. घर में घुस कर हमारे घर की महिला से छेड़खानी करते हुए मेरे नातिन को उठाकर ले जाने लगे तो मेरे लड़का रजाक तेयसीन, यसीन को तलवार से काट कर घायल कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें