11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर: पेड़ काटा तो रो पड़ी नन्हीं इलांगबाम, अब बनीं मुख्यमंत्री के ग्रीन मणिपुर मिशन की एंबेसडर

इंफाल: मणिपुर की एक 9 साल की बच्ची आजकल सुर्खियों में हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर उसके छोटे प्रयास की काफी सराहना हो रही है. दरअसल, मणिपुर के काकिंग जिला स्थित हियांगलाम माखा लईकाई की रहने वाली वेलेंटीना इलांगबाम को मुख्यमंत्री के ग्रीन मणिपुर मिशन का एंबेसडर बनाया गया है. गौरतलब है कि इलांगबाम का […]

इंफाल: मणिपुर की एक 9 साल की बच्ची आजकल सुर्खियों में हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर उसके छोटे प्रयास की काफी सराहना हो रही है. दरअसल, मणिपुर के काकिंग जिला स्थित हियांगलाम माखा लईकाई की रहने वाली वेलेंटीना इलांगबाम को मुख्यमंत्री के ग्रीन मणिपुर मिशन का एंबेसडर बनाया गया है.

गौरतलब है कि इलांगबाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो रोती हुई दिखाई दे रही थी. उसके रोने की वजह ये थी कि उसके द्वारा लगाए गए पेड़ को किसी ने काट दिया था. इलांगबाम ने बताया कि मैंने चार साल पहले उन पेड़ों को लगाया था और अपने भाईयों की तरह उनकी देखभाल कर रही थी. उन्होंने बताया कि मैं एक दिन जब स्कूल से लौटी तो उन पेड़ों को कटा हुआ पाया. इससे मुझे काफी दुख पहुंचा.

इलांगबाम ने कहा कि मैं बड़ी होकर वन अधिकारी बनना चाहती हूं. उनका कहना है कि मैं वन अधिकारी बनकर उन पहाड़ियों पर वृक्षारोपण करना चाहती हूं जहां काफी संख्या में पेड़ काट दिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें