जुबिली पार्क में ब्लेड से हाथ काट युवक ने प्रेमिका को भेजी तस्वीर, कहा-तुम नहीं मिलोगी, तो जान दे दूंगा, जुगसलाई थाने में हुआ समझौता
Advertisement
प्रेमी की हरकतों से परेशान युवती एसपी के पास पहुंची
जुबिली पार्क में ब्लेड से हाथ काट युवक ने प्रेमिका को भेजी तस्वीर, कहा-तुम नहीं मिलोगी, तो जान दे दूंगा, जुगसलाई थाने में हुआ समझौता जमशेदपुर :जुगसलाई नया बाजार में प्रेमी की हरकत से तंग आकर एक युवती शुक्रवार को शिकायत करने एसएसपी कार्यालय जा पहुंची. पीछे-पीछे प्रेमी भी वहां आ पहुंचा. सिटी एसपी के […]
जमशेदपुर :जुगसलाई नया बाजार में प्रेमी की हरकत से तंग आकर एक युवती शुक्रवार को शिकायत करने एसएसपी कार्यालय जा पहुंची. पीछे-पीछे प्रेमी भी वहां आ पहुंचा. सिटी एसपी के कार्यालय के सामने ही दोनों आपस में उलझ गये. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया. इसके बाद पीड़िता ने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट से मामले की शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि पूर्व में वह आकाश साहू से प्रेम करती थी, लेकिन उसकी हरकतों से वह तंग आ चुकी है और अब उससे दोस्ती नहीं रखना चाहती.
दो दिनों पूर्व उसने जुबिली पार्क में ब्लेड से अपना हाथ कई जगह काटकर तस्वीर वाट्सअप पर भेजी. वह बार-बार कहता है कि वह नहीं मिली, तो आत्महत्या कर लेगा. वहीं, उसने अपहरण करने की भी चेतावनी दी है. पीड़िता ने बताया कि आकाश एक सप्ताह से उसे तंग कर रहा है. घर के पास आकर भी गाली गलौज करता है. तेजाब डालने की धमकी देता है. पीड़िता की शिकायत और सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के आदेश पर जुगसलाई पुलिस प्रेमी आकाश को थाने ले गयी.
इधर, आकाश के अनुसार वह युवती से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है. जुगसलाई थाना में दोनों पक्षों की वार्ता में प्रेमी आकाश ने युवती को आश्वस्त किया कि वह उसे तंग नहीं करेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने आरोपी आकाश साहू को पीआर बांड पर छोड़ दिया. आकाश साहू का साकची में दूध का कारोबार है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में समझौता होने पर आकाश को छोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement