13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चे डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

दूसरे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम बच्चों को डूबता देख गाड़ी रोक लगा दी छलांग, एक को बचाया नहाने के दौरान पुल के पास पानी की तेज धारा में बह गये किशोर कुशेश्वरस्थान :अंचल क्षेत्र के बलहा गांव में स्नान के समय तीन डूब गये. इसमें दो किशोरों की मौत हो गई, जिसमें […]

दूसरे की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम

बच्चों को डूबता देख गाड़ी रोक लगा दी छलांग, एक को बचाया
नहाने के दौरान पुल के पास पानी की तेज धारा में बह गये किशोर
कुशेश्वरस्थान :अंचल क्षेत्र के बलहा गांव में स्नान के समय तीन डूब गये. इसमें दो किशोरों की मौत हो गई, जिसमें एक दशरथ कुमार का शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिया. दूसरे गोविन्द राम शव बरामद करने में ग्रामीणों के साथ एनडीआरएफ की टीम जुटी है. जानकारी के अनुसार मसानखोन पंचायत के बलहा निवासी रामदेव राम का पुत्र दशरथ कुमार (14), संजय राम का पुत्र गोविन्द कुमार (12) तथा रामवालेश्वर महतो का पुत्र बिहारी महतो (12) अपने घर से कुछ दूर सुबह दस बजे स्नान करने गये थे.
गांव से गुजरने वाली हिरणी-सिंघिया सड़क में गांव के ही निकट सड़क में बने पुलिया के पास तीनों दोस्त स्नान कर रहे थे. इसी बीच पुल होकर बह रहे पानी की तेज धार की चपेट में आ गये. उस सड़क से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने बच्चों को बाढ़ के पानी में डूबते देख ऑटो रोक पानी में छलांग लगा दी. काफी जद्दोजहद के बाद ऑटो चालक डूब रहे बिहारी महतो को बचा लिया, परन्तु तबतक दशरथ और गोविन्द पानी में डूब गये.
ऑटो चालक उस पानी से बाहर निकाले बिहारी को लेकर ग्रामीण को घटना की जानकारी दी. वहीं परिजन बिहारी को स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराने ले गये, जहां पर उसका इलाज चल रहा. परिजनों ने इसकी सूचना सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मनीष कुमार को दी.
सीओ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष श्री कुमार कुशेश्वरस्थान पूर्वी से एनडीआरएफ टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. तबतक ग्रामीणों ने नाव के सहारे दशरथ का शव पानी से निकाल लिया था. एनडीआरएफ की टीम गोविन्द राम का शव बरामद करने के लिए दो वोट के सहारे लगी रही, परन्तु एनडीआरएफ की टीम समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं कर पायी थी.
घटनास्थल पर सीओ, बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, प्रभारी सीआइ अशोक कुमार यादव, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सअनि चन्द्रशेखर आजाद, विनोद शर्मा, मुखिया पति मो. लालबाबू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मणिकांत झा, जवाहर राय सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें