मधुबनी : राज्य सरकार के संकल्प के निर्णय के आलोक में पुलिस अधीक्षक डा. सत्य प्रकाश ने पांच पुलिस निरीक्षक एवं तीन पुलिस अवर निरीक्षक को अंचल प्रभारी एवं थाना प्रभारी के पद से हटा दिया है. एसपी ने कहा कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी जिन पर विभागीय कारवाई लंबित है या सेवा काल में तीन वृहत सजा प्राप्त हो चुका है उन्हें पुलिस मुख्यालय के आदेश पर अब थानाध्यक्ष का पद नहीं दिया जायेगा.
इस आलोक में पुलिस निरीक्षक योगेंद्र दास जयनगर अंचल, पुलिस निरीक्षक अतुल कुमार मिश्रा झंझारपुर अंचल, पुलिस निरीक्षक हरेराम साह फुलपरास अंचल, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर राय थानाध्यक्ष जयनगर थाना, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र नारायण सिंह थानाध्यक्ष झंझारपुर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार थानाध्यक्ष लदनियां थाना, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार झा थानाध्यक्ष खिरहर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अमृत कुमार साह थानाध्यक्ष बासोपट्टी थाना को पद से मुक्त कर पुलिस केंद्र मधुबनी में योगदान करने का आदेश दिया गया है.