भाइयों को सुरक्षित राखी भेजेगा डाक विभाग
देवघर : बहनों की राखी उनके भाइयों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचे इसके लिए डाक विभाग ने भी विशेष इंतजाम किये हैं. जिले के सभी डाकघरों में रक्षाबंधन को लेकर सुंदर राखी व लिफाफे मिल रहे हैं. प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि डाक विभाग परिवार ने भाइयों को राखी भेजने के लिए एक स्पेशल राखी लिफाफा जिले के सभी डाकघरों में उपलब्ध है.
यह लिफाफा वाटर प्रूफ है. इस लिफाफे में राखी सही सलामत रहेगा. इसकी कीमत दस रुपये तय है. अलग से लिफाफे को सील करने की भी व्यवस्था की गयी है. प्रधान डाकघर के डाकपाल चतुरानन नरौने ने कहा कि राखी के लिए स्पेशल काउंटर बनाया गया है.
राखी के लिफाफों को तेजी से पहुंचाया जा रहा है. प्रधान डाकघर के सभी पोस्टमैन को भी अपने साथ राखी लिफाफे को रखने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराने के लिए पोस्टमैन घर तक लिफाफा पहुंचा देंगे. पोस्टमैन दिखे तो संपर्क कर मंगा सकते हैं. नजदीकी डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा रविवार के दिन भी जारी रहेगी.