नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रात्रि आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. पीएमओ की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात्रि आठ बजे देश को संबोधित करेंगे.
ऐसी संभावना है कि वह अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने के फैसले पर बात करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए सभी लोग उत्सुक हैं.
यदि आपको याद हो तो प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था.