नवादा जिले में बिजली कटौती से आम लोग परेशान हैं. कौआकोल, रोह और पकरीवरावां प्रखंडों की भी हालत ठीक नहीं है़ ऊमस भरी गर्मी से प्रखंड के लोग काफी परेशान हैं. दिन-भर बिजली गुल रहती है और रात में भी देर से आती है.
सावन का महीना भले चल रहा हो, लेकिन तापमान जून जैसा है़ बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से तो परेशानी होती ही है़ जलापूर्ति भी बंद हो जाती है़ साथ ही छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है़ बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है़ उनका नंबर हमेशा व्यस्त बताता है़ यह समस्या पिछले 15 दिनों से चल रही है़ हर दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित ही रहती है. इससे दैनिक कार्य में बाधा उत्पन्न होती है.
प्रीतम राज, कौआकोल (नवादा)