नयी दिल्ली: एयर इंडिया इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 355 एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन और स्किल्ड ट्रैड्समैन के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 अगस्त से 13 सितंबर तक व्यक्तिगत साक्षात्कार में जरूरी दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन- उम्मीदवार के पास मैकेनिकल स्ट्रीम में दो या तीन साल का एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर कोई उम्मीदवार डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त एएमई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से है तो वो इस पद पर आवेदन करने के लिए योग्य होगा. अगर किसी उम्मीदवार ने मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हो तो वो भी इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य है.
इसके लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना आवश्यक है. एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक काफी होंगे. इन सबके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए.
एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन- इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियरिंग में दो या तीन साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. ये कोर्स किसी डीजीसीए द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
इसके अलावा अगर किसी उम्मीदवार ने इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, रेडियो या इन्सट्रूमेनटेशन इंजीनियिरंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा किया हो. उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए.
स्किल्ड ट्रेडमैन- इस पद के लिए उम्मीदवारों के जरूरी है कि उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी की डिग्री हासिल की हो. इसमें केमिस्ट्री ऑनर्स वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए.
आयुसीमा- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा अधिकतम 35 साल निर्धारित की गई है वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 38 साल. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 साल निर्धारित की गयी है.
उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए एयर इंडिया का ऑफिशियल वेबसाइट http://www.airindia.in/ विजिट करें.