जामताड़ा : जामताड़ा के साइबर ठगों ने इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर को ही निशाना बना लिया है. साइबर ठग अताउल अंसारी ने परनीत कौर के खाते से 23 लाख रुपये उड़ा लिये. उसने सांसद के मोबाइल फोन कर कॉल कर खुद को एसबीआइ का मैनेजर बताते हुए कहा कि एकाउंट में सैलरी भेजनी है. एटीएम और सीवीवी नंबर बता दें, देर होने पर सैलरी अटक जायेगी. इसके बाद उसने ओटीपी लेकर रुपये उड़ा लिये. मैसेज देखते ही परनीत के होश उड़ गये.
उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मंगलवार को पटियाला पुलिस जामताड़ा पहुंची और कोर्ट में अताउल अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ पंजाब लेकर चली गयी. कई बार जेल जा चुका है मास्टर माइंड अताउल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव का रहनेवाला अताउल अंसारी साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड है. वह कई बार जेल जा चुका है.
तीन अगस्त को जब पुलिस ने उसके घर छापेमारी की, तब वह अपने आलीशान मकान में एसी चलाकर सो रहा था. पुलिस ने गिरफ्तारी के समय उसके पास से 41 हजार नकद, 08 एटीएम कार्ड, 07 मोबाइल और एक बैंक पासबुक जब्त किये थे. बता दें कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक वह कई बार गिरफ्तार हो चुका है.
फोफनाद में है आलीशान मकान
अताउल अंसारी ने कबूला कि वह साइबर अपराध के क्षेत्र में 2014 से जुड़ा था. वह कई बड़े लोगों को ठग चुका है. उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है. वह अपने इलाके में साइबर अपराधियों का किंगपिन माना जाता है. गांव में उसका आलीशान मकान है. सभी कमरे में एसी से लेकर हर सुख-सुविधा उपलब्ध है. इसी घर में बैठकर वह साइबर अपराध की घटना को अंजाम देता था.
जामताड़ा : अमिताभ बच्चन से लेकर पीएमओ के ऑफिसर को ठग चुके हैं
इडी की कार्रवाई शुरू
60 से अधिक साइबर ठगों की संपत्ति की जा रही है जब्त
देवघर : जामताड़ा जिले के साइबर ठगों ने देशभर में ठगी को अंजाम दिया है. महानायक अमिताभ बच्चन, पीएमओ के ऑफिसर समेत छत्तीसगढ़ के गृह सचिव तक को निशाना बना चुके हैं. साइबर ठगी मामले में करमाटांड़ व नारायणपुर के प्रदीप मंडल, युगल मंडल समेत 60 से अधिक साइबर ठगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई इडी ने शुरू कर दी है.
-पीएमओ के अफसर से ठगी : पीएमओ ऑफिसर से ठगी मामले में ओड़िशा के संबलपुर पुलिस ने करमाटांड़ के एक आरोपी को पकड़ा था.
-अमिताभ बच्चन से पांच लाख की ठगी : करमाटांड से दिल्ली पुलिस ने राम कुमार उर्फ सीताराम मंडल को गिरफ्तार किया था. उसने अमिताभ बच्चन के अकाउंट से पांच लाख रुपये उड़ाये थे.
– केंद्रीय मंत्री से करीब 1.80 लाख रुपये ठग लिये थे. दिल्ली पुलिस ने करमाटांड़ से दो को पकड़ा था.
– केरल के सांसद से 1.60 लाख की ठगी की. इस मामले में धनंजय व पप्पू मंडल की गिरफ्तारी हुई थी.
– ओएनजीसी की रिटायर्ड महिला अधिकारी के अकाउंट से 65.95 लाख रुपये की निकासी, एक महिला सहित दो गिरफ्तार
– कस्टम अधिकारी बनकर अपराधियों ने रांची के रणधीर कुमार शुक्ला से नौ लाख रुपये की ठगी कर ली.
सतना के कलेक्टर का फर्जी फेसबुक आइडी बना कर ठगी करने वाले छह गिरफ्तार
जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के सतना के कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह का फर्जी फेसबुक आइडी बना कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में दो जमशेदपुर, दो सरायकेला, एक धनबाद और एक पुरुलिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से छह मोबाइल, चार एटीएम कार्ड और एक चेक बुक बरामद किया है. गिरोह का सरगना राकेश कुमार झा पटना के गांधीनगर का रहने वाला है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने यह जानकारी दी.
पटियाला की सांसद परनीत कौर को बैंक मैनेजर बन अताउल अंसारी ने किया फोन एकाउंट में सैलरी डालने की बात कह पूछा एटीएम व सीवीवी नंबर, निकाल ली राशि
29 जुलाई को पटियाला में दर्ज हुआ था मामला
23 लाख की साइबर ठगी के मामले में पटियाला सिविल लाइंस थाना में 29 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. मोबाइल नंबर की जांच कर पुलिस अताउल तक पहुंची. वहीं दूसरी ओर जामताड़ा पुलिस ने तीन अगस्त को वारंटी साइबर अपराधियों को विशेष अभियान चला कर गिरफ्तार किया. इसमें अताउल अंसारी भी शामिल था.
पटियाला पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया. न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर पटियाला पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. अताउल समेत कई साइबर अपराधियों को तीन अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. अंशुमन कुमार, एसपी जामताड़ा