19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ित 27 हजार 455 परिवारों को किया गया राहत राशि का भुगतान

सुपौल : जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों को सर्वेक्षण सूची के अनुसार राहत राशि के रूप में 06 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से भुगतान किया जा रहा है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में अंतरित किया जा रहा है. जानकारी देते जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार […]

सुपौल : जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों को सर्वेक्षण सूची के अनुसार राहत राशि के रूप में 06 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से भुगतान किया जा रहा है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में अंतरित किया जा रहा है.

जानकारी देते जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि अब तक कुल 05 प्रखंडों में बाढ़ प्रभावित कुल 27 हजार 455 परिवारों के खाते में राशि का भुगतान किया जा चुका है. इनमें किसनपुर प्रखंड में 04 हजार 800, मरौना में 09 हजार 725, निर्मली में 05 हजार 355, सरायगढ़-भपटियाही में 01 हजार 868 तथा सुपौल प्रखंड में 05 हजार 707 परिवार शामिल हैं. डीपीआरओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाढ़ में डूबने से चार लोगों की मौत हुई थी.
जिसमें हररी पंचायत निवासी 12 वर्षीय सतीष कुमार, घोघररिया निवासी 17 वर्षीय मो अब्दुल्लाह, ललमनियां निवासी 55 वर्षीय बौकू मुखिया एवं बलवा पंचायत निवासी 55 वर्षीय लखन कामत शामिल हैं. इनमें से तीन मृतकों के संतप्त परिवार को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 04-04 लाख रूपये चेक के माध्यम से प्रदान किया जा चुका है.
विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
डीपीआरओ अनुराग कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 2019 कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में 01 से 07 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला व प्रखंड सतर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर एएनएम व आशाओं के द्वारा गर्भवती तथा धातृ महिलाओं के साथ बैठक कर जारूकता अभियान चलाया गया. साथ ही बेबी शो का भी आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस क्रम में जिले में अब तक कुल 306 बैठकें हुई. जिनमें प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कुल 01 हजार 412 गर्भवती व धातृ महिलाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें