21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में बेस्ट बजाज शो रूम बेटी के जन्म पर देगा एक साल मुफ्त सर्विस

बेगूसराय : रसिया और अर्जेंटीना से लेकर मलेशिया और मैक्सिको तक बजाज ऑटो है दुनिया का फेवरेट इंडियन जिसे 70 देशों के लोग पसंद करते हैं. साथ ही भारत में बजाज के बेस्ट डीलर एवं बेस्ट डेकोरेटर शो रूम विनायक बजाज बेगूसराय ने पर्यावरण सुरक्षा व बेटी की सुरक्षा के लिए एक छोटा कदम उठाया […]

बेगूसराय : रसिया और अर्जेंटीना से लेकर मलेशिया और मैक्सिको तक बजाज ऑटो है दुनिया का फेवरेट इंडियन जिसे 70 देशों के लोग पसंद करते हैं. साथ ही भारत में बजाज के बेस्ट डीलर एवं बेस्ट डेकोरेटर शो रूम विनायक बजाज बेगूसराय ने पर्यावरण सुरक्षा व बेटी की सुरक्षा के लिए एक छोटा कदम उठाया है.

पर्यावरण बचाने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बेगूसराय में विनायक बजाज बाइक शो रूम सुशील नगर अब बेटी के जन्म पर दो आम का पेड़ और एक साल में तीन मुफ्त पेड सर्विस बिल्कुल मुफ्त देगी.
इसके लिए ये जरूरी नही है कि बजाज की बाइक श्री विनायक बजाज शो रूम सुशील नगर से खरीदी गयी हो. जिनके पास बजाज कंपनी की नयी पुरानी बाइक है और उनके घर में लड़की का जन्म होता है तो श्री विनायक बजाज उनको एक साल में तीन मुफ्त में पेड़ सर्विस देगी साथ ही दो आम का पेड़ भी तोहफे में देगी.
इस संबंध में पूछे जाने पर श्री विनायक बजाज शो रूम के मैनेजिंग डायरेक्टर राजू कुमार ने बताया कि हम समाज में एक संदेश देना चाहते हैं कि यदि बेटी जन्म लेती है तो इस युग में घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि ये सोचिए कि आप भाग्यशाली हैं जो आपके घर में बेटी के रूप में माता दुर्गा,लक्ष्मी और सरस्वती का जन्म हुआ है.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा में हमने एक लाइन और जोड़ा है कि बेटा को समझो,आज से श्री विनायक का नारा है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और बेटा को समझाओ. श्री राजू ने कहा कि हम अपील करते हैं कि सभी ऑटोमोबाइल डीलर 2 व्हीलर के साथ कम से कम एक आम का पेड़ व तीन और चार व्हीलर व ट्रक,बस के साथ कम से कम दो या उससे अधिक आम का पेड़ जरूर दें, जिससे प्रकृति को स्वच्छ बनाने में कुछ सहयोग हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें