नावकोठी : प्रखंड के पहसारा में बूढ़ी गंडक नदी के स्लूइस गेट घाट में बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान पहसारा के वार्ड संख्या 12 के राजकुमार साह उर्फ गोंगू के आठ वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उक्त किशोर अपनी मां संगीता देवी के साथ नदी में स्नान करने गया था.
Advertisement
बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत
नावकोठी : प्रखंड के पहसारा में बूढ़ी गंडक नदी के स्लूइस गेट घाट में बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. उसकी पहचान पहसारा के वार्ड संख्या 12 के राजकुमार साह उर्फ गोंगू के आठ वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उक्त किशोर अपनी मां संगीता देवी […]
उसकी मां उसे स्नान कराने के बाद ऊपर घाट पर बैठाकर वह स्नान करने लगी. इसी बीच वह अपनी मां से नजर बचाकर नदी में प्रवेश कर स्नान करने लगा. नदी की तेज धारा में अपना संतुलन खो दिया और वह धारा के साथ बहकर डूब गया. उसकी मां स्नान करने के बाद नदी से बाहर आयी तो अपने बेटे को वहां नहीं पाकर सोची कि वह घर चला गया होगा.
घर पर आने के बाद उसकी खोज करने लगी. उसका पता नहीं चला तो वह उसके नदी में डूब जाने की बात लोगों के द्वारा की जाने लगी. घटना की सूचना मिलते ही उसकी खोज के लिए लोगों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गयी. मुखिया नीतू देवी ने घटना की सूचना सीओ नावकोठी,थानाध्यक्ष नावकोठी को दिया.
पानी की तेज धार के कारण उसका पता नहीं चल सका था. मृतक अनुसूचित प्राइमरी स्कूल के कक्षा द्वितीय का छात्र था. वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. पिता भी गूंगा है. मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. इकलौते पुत्र की मौत की खबर से वह बेसुध पड़ा है.
वहीं मा संगीता देवी तथा दादी रामदुलारी देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर मुखिया नीतु देवी, वार्ड सदस्य प्रमिला देवी, जदयू नेता मुकेश कुमार, रामाकांत पोद्दार,साक्षरता सचिव राजेश कुमार आदि ने परिजनों का सांत्वना दिया. काफी विलंब से घटनास्थल पर पदाधिकारियों के पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement