15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल बाद मिला लाभुकों को समव्याथि परियोजना का लाभ

प्रभात खबर में प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद मिल गयी लाभुकों को राशि जिलाधिकारी शशांक सेठी ने दिया था तत्काल कार्रवाई का आदेश पति के निधन के एक वर्ष बाद राशि मिलते ही रो पड़ी जनता देवी परियोजना की राशि घर-घर पहुंचाया अधिकरियों ने रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखंड के देंदुवा ग्राम पंचायत अंतर्गत राज्य […]

प्रभात खबर में प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद मिल गयी लाभुकों को राशि

जिलाधिकारी शशांक सेठी ने दिया था तत्काल कार्रवाई का आदेश
पति के निधन के एक वर्ष बाद राशि मिलते ही रो पड़ी जनता देवी
परियोजना की राशि घर-घर पहुंचाया अधिकरियों ने
रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखंड के देंदुवा ग्राम पंचायत अंतर्गत राज्य सरकार की समव्याथि परियोजना का लाभ लोगों को नहीं मिलने के मुद्दे पर बुधवार को ‘प्रभात खबर’ में खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी शशांक सेठी ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और प्रखंड के बीडीओ तपन सरकार को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. इसके बाद बुधवार दोपहर बरसात में भींगते हुए पंचायत कार्यालय के अधिकारी लाभुकों को ढूढ़ने लगे. घर-घर जाकर परियोजना की दो हजार रुपये की राशि लाभुकों को पहुंचाया.
जिलाधिकारी श्री सेठी ने कहा कि सरकारी सभी परियोजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा है. किसी कारण कहीं चूक हुई तो प्रशासन उस पर तत्काल कार्रवाई करेगा और चूक को लेकर जिम्मेदार अधिकारी से जवाब मांगा जायेगा.
सनद रहे कि सालानपुर पंचायत समिति की सदस्य माखनी मुर्मू को उनके पिता के निधन पर देंदुवा ग्राम पंचायत ने अपने ऑन फंड से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी थी. इस मुद्दे को लेकर माकपा की पंचायत सदस्य रीना मरांडी ने राज्य सरकार की समव्याथि परियोजना का लाभ न पाने वाले इलाके के लोगों को लेकर मंगलवार को पंचायत कार्यालय का घेराव किया.
उनका आरोप था कि पंचायत क्षेत्र में दर्जनों ऐसे परिवार हैं, जिन्हें समव्याथि परियोजना का लाभ नहीं मिला है. ऐसे में पंचायत समिति सदस्य के पिता के निधन पर पंचायत के ऑन फंड से यदि पांच हजार रुपये दिया जा सकते हैं तो अन्य गरीब परिवार को भी इसका लाभ मिलना चाहिए. पंचायत के उपप्रधान रंजन दत्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में रेजुलेशन कर पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद श्रीमती मुर्मू को दी गयी. उनके घर में अन्य कोई कमाऊ सदस्य नहीं है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया.
बुधवार को प्रभात खबर ने इस खबर को संजीदगी से प्रकाशित किया. खबर के आधार पर जिलाधिकारी श्री सेठी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट जमा करने का आदेश स्थानीय बीडीओ को दिया. बीडीओ श्री सरकार ने प्रभात खबर कार्यालय में संपर्क किया और खबर के आधार पर देंदुवा पंचायत में समव्याथि परियोजना का लाभ न पाने वाले लाभुकों की सूची मांगी. अखबार ने उन्हें नेकडाजोड़िया, जमीरकुड़ी, होदला, लेफ्ट बैंक, धनुडी आदि इलाकों के लाभुकों की सूची दी.
सूची मिलते ही देंदुवा पंचायत कार्यालय के सचिव को आदेश दिया कि सूची के आधार पर सभी लाभुकों से संपर्क कर उन्हें परियोजना की राशि मुहैया कराये, जिसके उपरांत पंचायत कार्यालय के कर्मी रेस में लग गये और सूची के अनुसार लाभुकों को ढूढ़ने लगे. पंचायत अंतर्गत होदला गांव की निवासी उर्मिला मुर्मू, जिनके पति रविलाल मुर्मू का निधन 12 दिसंबर 2018 में हुआ था और जनता देवी जिनके पति लगोवा नोनिया का निधन 18 मार्च 2018 को हुआ था. उन्हें परियोजना की दो हजार रुपये की राशि मुहैया करायी.
पंचायत कर्मी अन्य तीन लाभुकों के घर पर गये, लेकिन उनके घरों में ताला बंद होने के कारण वापस लौट गये. बीडीओ तपन सरकार ने कहा कि सूची के अलावा भी इलाके में जितने भी समव्याथि परियोजना के लाभुक हैं, सभी को ढूंढ़ कर उनके घर जाकर रुपये पहुंचाये जायेंगे. पति के निधन के एक साल बाद समव्याथि परियोजना का लाभ घर तक पहुंचने पर जनता देवी रो पड़ीं और प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें