10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक

रामगढ़ :स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन, ध्वजारोहण, परेड एवं चौक -चाैराहों की सफाई व सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि राधा गोविंद विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका […]

रामगढ़ :स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिला समाहरणालय में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन, ध्वजारोहण, परेड एवं चौक -चाैराहों की सफाई व सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गयी.

एसडीओ ने कहा कि राधा गोविंद विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया जायेगा. झंडोत्तोलन के समय परेड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक करेंगे. विद्यालयों से निर्धारित टुकड़ियों की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का समय : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो -कान्हो मैदान में पूर्वाह्न 9.05 बजे से शुरू होगा. उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 8.15 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10.05 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10.10 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10.50 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 10.55 बजे व पुलिस लाइन रामगढ़ में प्रातः 11.10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रामगढ़ थाना चाैक में महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सुंदरीकरण व चौक की सफाई की व्यवस्था टाटा कंपनी के पदाधिकारियों को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें