Advertisement
पटना : छात्र जदयू ने कॉलेजों में चलाया सदस्यता अभियान
पटना : छात्र जदयू ने मंगलवार को पटना के साइंस कालेज और बीएन कालेज में सदस्यता अभियान चलाया. दोनों कालेजों में छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन ने सैकड़ो छात्र – छात्राओं को जदयू की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर रणबीर नंदन ने कहा कि पीयू छात्र संघ के चुनाव में छात्र […]
पटना : छात्र जदयू ने मंगलवार को पटना के साइंस कालेज और बीएन कालेज में सदस्यता अभियान चलाया. दोनों कालेजों में छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन ने सैकड़ो छात्र – छात्राओं को जदयू की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर रणबीर नंदन ने कहा कि पीयू छात्र संघ के चुनाव में छात्र जदयू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद जीता है.
छात्र जदयू के सभी कार्यकर्ता अपनी भागीदारी पूर्ण रूप से नये सदस्य बनाने में दें, जिससे पीयू में छात्र जदयू का संगठन और मजबूत हो. उन्होेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए कहा कि सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता अपनाते हुए राज्य का विकास वो करे रहे हैं. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं स्टार्ट अप कार्यक्रम के जरिए छात्रों को नयी दिशा दी है. राज्य में तीन नये विश्वविद्यालय मुंगेर, पाटलीपुत्र व पूर्णिया की स्थापना कर छात्रों को सुविधाएं दी.
हमारा भी कर्तव्य होता है कि छात्र जदयू को इतना मजबूत करें, जिससे मुख्यमंत्री का सपना साकार हो. इस अवसर पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल, प्रदेश महासचिव अनंत कुमार, प्रशांत राज पटेल, हंसिका दयाल, खुशबु कुमारी, चन्द्र भास्कर, संजीत कुमार, नीतीश कुमार उर्फ कबीर सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र – छात्राएं दोनो कालेज में मौजूद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement