7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशरथ मांझी महोत्सव की तैयारी

गया : डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 17 अगस्त को होनेवाले दशरथ मांझी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा दशरथ मांझी महोत्सव के आयोजन की कार्य योजना से सभी को अवगत कराया गया. उल्लेखनीय […]

गया : डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में 17 अगस्त को होनेवाले दशरथ मांझी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा दशरथ मांझी महोत्सव के आयोजन की कार्य योजना से सभी को अवगत कराया गया.

उल्लेखनीय है कि अपनी कर्मठता की बदौलत लगातार 22 वर्षों में छेनी और हथौड़ी के सहारे पहाड़ का सीना चीर कर सुगम रास्ता बना देने वाले कर्म वीर दशरथ मांझी के सम्मान में यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है.
डीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशरथ मांझी महोत्सव का आयोजन भव्य एवं आकर्षक रूप से किया जाये. इसके लिए सारी तैयारियां पूर्व से कर लेने का निर्देश पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया गया. साथ ही उन्हें पूर्व में ही गहलोर अवस्थित दशरथ मांझी स्मारक स्थल का मुआयना कर लेने का निर्देश दिया गया.
डीएम ने उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी को भी स्थल निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर लेने का निर्देश दिया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को इस महोत्सव का व्यापक प्रचार करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें