Advertisement
रांची़ :कई आंदोलन में सक्रिय रहे हैं अजय कुमार सिंह
जानिए राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों का प्रोफाइल रांची़ :भाकपा के रांची जिला सचिव अजय कुमार सिंह 1996 से लगातार राजनीति में हैं. इसी साल उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता रंजीत सिंह भाकपा के सदस्य हैं. अजय ने इंटर तक पढ़ाई की है. उन्होंने पटना से इंटर […]
जानिए राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों का प्रोफाइल
रांची़ :भाकपा के रांची जिला सचिव अजय कुमार सिंह 1996 से लगातार राजनीति में हैं. इसी साल उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता रंजीत सिंह भाकपा के सदस्य हैं.
अजय ने इंटर तक पढ़ाई की है. उन्होंने पटना से इंटर साइंस की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इंजीनियरिंग करने के लिए नागपुर चले गये. लेकिन वहां तबीयत खराब हो जाने के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि अलग राज्य के निर्माण के बाद से पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गये. वे पिछले साल पार्टी के जिला सचिव बने हैं.
श्री सिंह लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए कई आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे हैं, जिसमें विधानसभा मार्च, सदभावना मार्च, पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को हटाने संबंधी और जन समस्याअों को लेकर किया गया आंदोलन प्रमुख रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement