22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब तक कीजिएगा बारिश का बहाना बुडको तो बारिश में भी कर रही है काम

सहरसा : एग्जिक्यूटिव इंजीनियर साहब, बरियाही बाजार से रिफ्यूजी कॉलोनी, महावीर चौक, शंकर चौक, बंगाली बाजार, पूरब बाजार होते पटुआहा तक एनएच 107 से आरसीडी को ट्रांसफर की गयी व पूर्ण रूप से अस्तित्व खो चुकी सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है. जबकि कई माह पूर्व इस योजना का टेंडर हो चुका है. […]

सहरसा : एग्जिक्यूटिव इंजीनियर साहब, बरियाही बाजार से रिफ्यूजी कॉलोनी, महावीर चौक, शंकर चौक, बंगाली बाजार, पूरब बाजार होते पटुआहा तक एनएच 107 से आरसीडी को ट्रांसफर की गयी व पूर्ण रूप से अस्तित्व खो चुकी सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है. जबकि कई माह पूर्व इस योजना का टेंडर हो चुका है.

30 जून को जिला मुख्यालय के शंकर चौक पर समारोह आयोजित कर योजना का सांसद के हाथों शिलान्यास भी कराया जा चुका है. लेकिन शिलापट्ट से पर्दा उठाने के महीने भर बाद भी कार्य में हाथ नहीं लगाया गया है. इधर जर्जर सड़क लगातार खतरनाक होकर राहगीर व वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त किये जा रही है.
कब तक कीजिएगा बारिश का बहाना?: सड़क निर्माण के लिए बारिश का बहाना नहीं चलेगा. क्योंकि जिले में घनघोर बारिश तो शिलान्यास के लगभग एक माह बाद जुलाई में हुई.
अब यदा-कदा छींटें ही पड़ रहे हैं. इसी बारिश में चांदनी चौक सहित अन्य जगहों पर बुडको अपनी योजना का काम कराती रही है. वैसे भी बरियाही बाजार से पटुआहा तक टेंडर हुए सड़क में तीन अलग-अलग बिंदुओं पर पीसीसी का काम होना है. पीसीसी के लिए कई सप्ताह तक समय अनुकूल रहा.
लेकिन विभाग या प्रशासन द्वारा संवेदक पर काम शुरू करने का कोई दबाव नहीं गया और न ही बनाया जा रहा है. जरा समय निकाल कर बरियाही से पटुआहा तक चार चक्के वाहन से ही घुम कर सड़क की स्थिति देख लीजिए.
फंसते रहते रहे वाहन, गिरते रहते हैं लोग: इस शिलान्यासकृत योजना में सड़क की दशा इतनी खराब है कि वाहनों का फंसना और लोगों का गिरना लगा रहता है.
अभी दो दिन पूर्व ही हटियागाछी में ई-रिक्शा के पलटने से उस पर सवार एक बच्चे का हाथ टूट गया तो एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो अस्पताल में भर्ती हो गई. उससे एक दिन पूर्व बरियाही बाजार के सड़क के बीचोंबीच गड्ढ़े में मुजफ्फरपुर से सहरसा आ रहा ट्रक (बीआर 09-1553) फंस कर खराब हो गया.
ट्रक दिन भर फंसा रहा. 45 हजार रुपये खर्च होने के बाद दूसरे दिन हट सका. तब दोनों ओर बड़ों वाहनों की कतार लगी रही. बीते सोमवार को बरियाही व रहुआ के बीच जर्जर सड़क पर एक के बाद एक छह बाइक सवार गिर कर जख्मी हो गये. रिफ्यूजी कॉलोनी चौक व शंकर चौक पर तो हर घंटे दुर्घटना होती ही रहती है. लेकिन निर्माण कार्य शुरू कराने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
कहते हैं अधिकारी
बारिश के कारण काम शुरू होने में विलंब हुआ है. इसी संबंध में सोमवार को विभागीय मंत्री ने भी पटना बुलाकर निर्देश दिया है. बरियाही से पटुआहा के बीच तीन जगह तीन किलोमीटर पीसीसी भी होना है. समय साफ होते ही दो से तीन दिनों के अंदर ढ़लाई शुरू कर दिया जायेगा. शेष भाग को यथाशीघ्र मोटरेबुल बनाने का संवेदक को निर्देश दिया गया है.
अनिल कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, सहरसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें