14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रशर सील, मालिक के खिलाफ प्राथमिकी

अवैध उत्खनन के दौरान विस्फोट में चार मजदूर हुए थे घायल डीएमओ, एसडीएम और डीएसपी ने लिया घटनास्थल जायजा मनिका (लातेहार) :थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव में सोमवार की रात पत्थर के अवैध उत्खनन के लिए किये गये विस्फोट में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना के बाद जिला टास्क […]

अवैध उत्खनन के दौरान विस्फोट में चार मजदूर हुए थे घायल

डीएमओ, एसडीएम और डीएसपी ने लिया घटनास्थल जायजा
मनिका (लातेहार) :थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव में सोमवार की रात पत्थर के अवैध उत्खनन के लिए किये गये विस्फोट में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना के बाद जिला टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को प्रयाग यादव के क्रशर को सील कर दिया है. इससे पहले जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार ने सोमवार की देर रात घटना स्थल का जायजा लिया.
मंगलवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, डीएसपी बरवाडीह अमरनाथ व आनंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान तुंबागड़ा अस्पताल में इलाजरत अरुण उरांव को देखा. बाद में उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
एसडीओ प्रकाश झा ने बताया कि सोमवार की रात विस्फोट हुई थी. क्रशर का दौरा करने के बाद उसे सील कर दिया गया है. श्री झा ने बताया कि क्रशर वैध रूप से चल रहा था, लेकिन जहां पत्थर निकालने के लिए विस्फोट किया गया वह वन भूमि है.
चारों मजदूरों की हालत है गंभीर : विस्फोट में मजदूर युगेश्वर सिंह, अरुण उरांव, नंदेव उरांव और अर्जुन उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. चारों मजदूरों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार, युगेश्वर सिंह के दोनों हाथ, अर्जुन उरांव का एक हाथ व अरुण उरांव की एक आंख गंभीर रूप से जख्मी है.
पिछले साल हुई थी एक मजदूर की दबकर मौत : वर्ष 2018 में उसी स्थान के समीप पत्थर निकालने के दौरान एक मजदूर विनोद भुईयां की मौत हो गयी थी. उस मामले में कई लोग जेल जा चुके हैं.
जुमराती एवं प्रयाग यादव पर किया गया मुकदमा : जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि क्रशर मालिक प्रयाग यादव एवं विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले जुमराती मिंया पर मनिका थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस दोने की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें