बोकारो : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत ने मारपीट मामले में मंगलवार को चंदनकियारी थाना क्षेत्र के फुसरो निवासी छह लोगों को दोषी ठहराया है. इसमें ललित चंद्र महतो, दिलीप महतो, नीलकंठ महतो, सीताराम महतो, जीतेंद्र नाथ महतो व किरीटी महतो शामिल है. सजा आठ अगस्त को सुनायी जायेगी.
घटना की प्राथमिकी बेनी महतो के पुत्र संदीप कुमार महतो के आवेदन पर दर्ज की गयी थी. आठ अक्टूबर 2015 की शाम सात बजे बेनी महतो पीपल पेड़ को काट कर लकड़ी से ले जा रहे थे. रास्ते में आरोपियों ने उन्हें रोक कर मना किया. फिर कुल्हाड़ी, रड, लाठी से हमला कर दिया. बेनी महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे.स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उनकी जान बची थी.