17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली रद्द करने के खिलाफ दिया धरना

शिवहर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में यूनिवर्सल प्राउटिस्त स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा कार्यपालक सहायक की बहाली रद्द करने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं युवाओं ने हिस्सा लिया. धरना में सभी ने नौकरी के निजीकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का संकल्प दोहराया. यूपीएसएफ के अध्यक्ष […]

शिवहर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में यूनिवर्सल प्राउटिस्त स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा कार्यपालक सहायक की बहाली रद्द करने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं युवाओं ने हिस्सा लिया. धरना में सभी ने नौकरी के निजीकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का संकल्प दोहराया.

यूपीएसएफ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीएसएफ इस मुद्दे के लिए लगातार संघर्ष करेगा. कहा कि निजीकरण किसी भी क्षेत्र के लिए सही नहीं है. कार्यपालक सहायक की बहाली रद्द करना पूरी तरह से अनुचित है. बेलेट्रान के द्वारा बहाली होने से गरीब छात्र नौकरी से वंचित रह जाएंगे. कार्यक्रम में दर्जन भर वक्ताओं ने भाषण के द्वारा सरकार के दोषपूर्ण नीति पर प्रश्न चिह्न लगाया. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

मौके पर अरविंद कुमार, अजय कुमार, शहंशाह खान, दीपक कुमार, श्याम देव कुमार, अभिषेक यादव ,वेद प्रकाश, मुकुंद प्रकाश मिश्रा, रवि वर्मा, रविशंकर वर्मा, सिहानुक मिश्रा, अंकित मिश्रा, रामबाबू कुमार, आदित्य आजाद, रवि किशन, संजीव पासवान, चंदन पासवान, अंकित मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, आशुतोष दुबे, धनंजय कुमार, अंकित शर्मा, अवनीश मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें