घटना के बाबत पिपराही बीडीओ के बयान पर नगर थाने में यूडी केस किया गया दर्ज
Advertisement
ग्रामीण आवास सहायक ने की आत्महत्या
घटना के बाबत पिपराही बीडीओ के बयान पर नगर थाने में यूडी केस किया गया दर्ज शिवहर :शहर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रोड यूकों बैंक के पास किराये के मकान में रहे पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत में कार्यरत करीब 27 वर्षीय ग्रामीण आवास सहायक मसूद आलम अंसारी ने आत्महत्या कर ली है. […]
शिवहर :शहर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रोड यूकों बैंक के पास किराये के मकान में रहे पिपराही प्रखंड के बसहिया शेख पंचायत में कार्यरत करीब 27 वर्षीय ग्रामीण आवास सहायक मसूद आलम अंसारी ने आत्महत्या कर ली है.
बताया जाता है मंगलवार की सुबह की मकान मालिक अबध बिहारी महतो ने आवास सहायक के कमरे का दरवाजा बंद पाया. काफी दस्तक देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष श्री कांत प्रसाद सिंहा ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया. उसके बाद मजिस्ट्रेट की देख रेख में पुलिस ने ग्रामीण आवास सहायक के कमरे का दरवाजा तोड़ा. इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, शिवहर बीडीओ तौकीर हाशमी व पिपराही बीडीओ अंकिता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
दरवाजा खुलते ही ग्रामीण आवास सहायक का शव को पंखे के साथ गले में फंदे से लटका हुआ पाया गया. उसने आत्महत्या के लिए फंदा के लिए सेरवानी के साथ उपयोग किए जाने वाले दुपट्टा का इस्तेमाल किया था. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया एवं अनुसंधान की अग्रतर प्रक्रिया शुरू कर दी. घटना के बाबत पिपराही बीडीओ अंकिता कुमारी के बयान पर नगर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है ग्रामीण आवास सहायक सारण जिला स्थित भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही कला गांव का निवासी मो.हनीफ अंसारी का पुत्र था, जो अविवाहित बताया जाता है. काफी दिनों से घर नहीं जा रहा था. पारिवारिक कारण को भी घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है.
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. मोबाइल से भी कोई ऐसा साक्ष्य नहीं पाया गया है. जिससे घटना को दूसरे नजरिये से देखा जाय. घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही लगता है. उसके साथियों से मिली जानकारी के अनुसार काम के बोझ के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement