कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक राज्यसभा सदस्य ने अपनी पार्टी के रुख के उलट अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन किया है. हालांकि, उनके इस कदम को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं की त्यौरियां चढ़ गयी हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा में मुख्य सचेतक सुखेंदू शेखर राय ने एक ट्वीट में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द किये जाने का समर्थन किया है.
तृणमूल सांसद ने सोमवार को ट्वीट किया : दशकों पुरानी गलतियों की कॉमेडी को अब सुधार दिया गया है.बदलाव ही हमारे राष्ट्रीय जीवन का चक्र है. हम नश्वर हैं, लेकिन राष्ट्र यह नहीं है. हमें बीते हुए कल का गुणगान नहीं करना चाहिए. आइये आज और आने वाले कल के बारे में सोचें. उनकी यह टिप्पणी पार्टी के आधिकारिक रुख के उलट है.