12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनीय अभियंता के वेतन पर िजलाधिकारी ने लगायी रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण

भभुआ : जिले के किसी गांव में अगर चापाकल पानी नहीं दे रहा है या बंद हो जा रहा है इसकी तत्काल शिकायत ग्रामीण लोक स्वास्थ्य पर मंडल द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 06189-223445 पर शिकायत दर्ज कराएं. उसके बाद तत्काल लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग द्वारा उनके बंद पड़े चापाकल को बनाया जायेगा. […]

भभुआ : जिले के किसी गांव में अगर चापाकल पानी नहीं दे रहा है या बंद हो जा रहा है इसकी तत्काल शिकायत ग्रामीण लोक स्वास्थ्य पर मंडल द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 06189-223445 पर शिकायत दर्ज कराएं. उसके बाद तत्काल लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग द्वारा उनके बंद पड़े चापाकल को बनाया जायेगा.

उक्त बातें जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित सात निश्चय योजना के समीक्षा बैठक दौरान कहा.
जिला पदाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग द्वारा 100 प्रतिशत पर मात्र 37 प्रतिशत कार्य करने पर भड़क उठे व लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता व कनीय अभियंताओं को फटकार लगायी और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वहीं जिलाधिकारी ने चैनपुर प्रखंड में चापाकल बंद होने व समय से उन्हें चालू नहीं कराने पर चैनपुर के कनीय अभियंता के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण का मांग किया. नगर परिषद में मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय योजना नल जल के समीक्षा किया. समीक्षा के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 25 में से 22 वार्डों में कार्य को पूर्ण कर लिया गया है.
वहीं मोहनिया नगर पंचायत में नल जल योजना का कार्य 16 में से 12 वार्डों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया गया कि 587 वार्डों में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल का कार्य कराया जा रहा है. इसमें से 441 वार्डों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
इस पर जिलाधिकारी निर्देश दिया कि शीघ्र बचे कार्यों को तत्काल पूरा करें. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी विनोदानंद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अनुभूति श्रीवास्तव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यपालक अभियंता समी अख्तर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें