भभुआ : सोमवार की सुबह करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ के पास से गोली मार कर हत्या करने के बाद फेंके गये रोहतास जिले के कुख्यात अपराधकर्मी नोखा के मणिपुर के रहनेवाले प्रकाश पांडेय की भी कहानी अजीबो गरीब है. प्रकाश के पिता रामप्रवेश पांडेय बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि वह पटना के बेऊर जेल में तैनात हैं.
Advertisement
पिता हवलदार और बेटा निकला रोहतास जिले का कुख्यात लुटेरा
भभुआ : सोमवार की सुबह करमचट थाना क्षेत्र के तेनुआ के पास से गोली मार कर हत्या करने के बाद फेंके गये रोहतास जिले के कुख्यात अपराधकर्मी नोखा के मणिपुर के रहनेवाले प्रकाश पांडेय की भी कहानी अजीबो गरीब है. प्रकाश के पिता रामप्रवेश पांडेय बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर हैं. पुलिस पदाधिकारियों […]
अपराधियों व अपराध पर नकेल लगाने की जिम्मेदारी लिये पिता रामप्रवेश पांडेय का बेटा प्रकाश पांडेय रोहतास जिले में लूट का पर्याय बन चुका है. सिर्फ तीन वर्षों में प्रकाश ने एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, डकैती जैसे संगीन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.
छह जून को जमानत पर छूटा था प्रकाश पांडेय : बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी प्रकाश पांडेय बीते छह जून को न्यायालय से सशर्त जमानत पर छूटा था.
न्यायालय ने उसे जमानत पर छोड़ने के दौरान यह शर्त लगाया था कि उसे संबंधित थाने में जाकर हाजिरी देनी होगी. इसके तहत प्रत्येक सोमवार को उसे नोखा थाने में जाकर हाजिरी लगानी होती था. इस सोमवार को भी उसे नोखा थाने पर जाकर हाजिरी लगानी थी लेकिन, उसके पहले ही इसकी हत्या कर दी गयी.
साथियों द्वारा प्रकाश पांडेय की हत्या किये जाने की आशंका से इन्कार नहीं : पुलिस प्रकाश पांडेय के हत्या मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है. उसके साथ कौन लोग आये, जो तेनुआ के पास नदी के किनारे प्रकाश के साथ चाऊमीन खाये और बैठे और बाद में उसकी गोली मार हत्या कर चलते बने. पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि कहीं उसके सहयोगी अपराधियों ने लूट के पैसे के बंटवारे को लेकर उक्त अपराधिक घटना को अंजाम तो नहीं दिया है.
प्रकाश पांडेय का अापराधिक इतिहास
कुख्यात अपराधकर्मी प्रकाश पांडेय ने पहली बार 11 जून 2016 को नोखा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया और इसके बाद उसके अपराध का सिलसिला निरंतर जारी रहा.
20 अगस्त 2016- डकैती की योजना बनाते चोरी के सामान व हथियार के साथ गिरफ्तार
12 अगस्त 2016 – एक बार फिर नोखा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया
29 जुलाई 2016 – नोखा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
16 जून 2016 को एक बार फिर नोखा थाना क्षेत्र में ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया
11 सितंबर 2017 को नोखा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया
29 अगस्त 2017 को नोखा में ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया
20 सितंबर 2017 को उत्पाद अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट का मामला नोखा थाने में दर्ज हुआ
13 नवंबर 2015 को औरंगाबाद जिले में पैसा हड़पने, धोखाधड़ी एवं धमकी देने का मामला दर्ज हुआ
19 अगस्त 2017 को दरिगांव थाना क्षेत्र में लूट की.
7 अगस्त 2017 को शिवसागर थाना क्षेत्र में लूट की.
16 सितंबर 2017 को तिलौथू थाना क्षेत्र में लूटपाट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement