12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लूट के दौरान हुई थी दिव्यांग इंजीनियर की हत्या

सहरसा/पतरघट : जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा भद्दी मुख्य सड़क मार्ग के मंझली पोखर के समीप बीते 16 मई को अपराधियों द्वारा अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के गरूराहा सिमरबन्नी निवासी 23 वर्षीय इंजीनियरिंग के दिव्यांग छात्र राहुल कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने ओपी क्षेत्र के सखौरी निवासी कौशल कुमार […]

सहरसा/पतरघट : जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा भद्दी मुख्य सड़क मार्ग के मंझली पोखर के समीप बीते 16 मई को अपराधियों द्वारा अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के गरूराहा सिमरबन्नी निवासी 23 वर्षीय इंजीनियरिंग के दिव्यांग छात्र राहुल कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने ओपी क्षेत्र के सखौरी निवासी कौशल कुमार व बसनही थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी रूपेश कुमार को मृतक की बाइक, एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व मृतक अपनी प्रेमिका के लिए जो लहंगा लेकर जा रहा था के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कार्यालय स्थित वेश्म में प्रेसवार्ता करते एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजन के द्वारा उसकी प्रेमिका व अन्य पर मामला दर्ज कराया था. जिसमें दो नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस ने मामले के पूर्ण उद्भेदन के लिए अनुसंधान जारी रखा था.
बीते चार अगस्त को पतरघट ओपी पुलिस ने लक्ष्मीपुर नहर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधी को पकड़ा. पूछताछ में उसने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की. जिसके बाद उसके बतायी जानकारी पर लहंगा बरामद किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जबाव में एसपी श्री कुमार ने कहा कि पुलिस अनुसंधान जारी था. अनुसंधान के दौरान जो बातें सामने आयी है, उससे न्यायालय को भी अवगत कराया जा रहा है.
किसी को दोषी व निर्दोष कहना न्यायालय की बात है. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष पुनि राजमणि, सौरबाजार थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, पतरघट ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद, पुअनि मुकेश कुमार सिंह, सअनि जितेंद्र पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.
हत्याकांड में तीन माह बाद मिली पुलिस को सफलता
अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के गरूराहा सिमरबन्नी के निवासी 23 वर्षीय इंजीनियरिंग के दिव्यांग छात्र राहुल कुमार की हत्या मामले में पतरघट पुलिस को लगभग तीन माह बाद बहुत बड़ी सफलता मिली है. ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने रविवार की शाम संध्या गश्त के दौरान पतरघट लक्ष्मीपुर नहर पर बजरंगबली मंदिर के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार को रोका.
पूछताछ के क्रम में एक युवक ने अपना परिचय बसनही थाना क्षेत्र के अंतर्गत भद्दी दुर्गापुर बस्ती के निवासी रूपेश यादव एवं दुसरे युवक ने गोलमा पूर्वी पंचायत के सखोडी बस्ती निवासी कौशल यादव बताया. पुलिस द्वारा कमर की तलाशी लिए जाने पर कौशल यादव की कमर से एक लोडेड देसी कट्टा सहित चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि छानबीन में बाइक इंजीनियरिंग के दिव्यांग छात्र मृतक राहुल कुमार की निकली.
जिसकी हत्या के बाद अपराधियों द्वारा बाइक लूट ली गयी थी. जबकि घटना को अंजाम दिए जाने में प्रयुक्त बाइक दोनों अपराधियों की निशानदेही पर उसके घर दुर्गापुर बस्ती से बरामद किया गया. दिव्यांग छात्र राहुल की बाइक में प्रेमिका को दिए जाने वाला लंहगा कौशल यादव के घर सखौरी से बरामद किया गया.
ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गये दोनों अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि 16 मई गुरुवार की रात अपनी प्रेमिका के लिए लंहगा खरीदकर पहुंचाने आये राहुल कुमार को हीरो ग्लैमर बाइक के साथ रुका हुआ देखकर वह दोनों उसकी बाइक छिनकर भागने लगा.
उसी क्रम में उससे हाथापाई होने लगी. जिससे आक्रोशित रूपेश ने कौशल यादव को गोली मारने का आदेश दिया. कौशल यादव ने राहुल कुमार को गोली मार दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया. मृतक के शव के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से उसकी पहचान कर मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना के संबंध में सूचना दी थी.
मृतक की मां के बयान पर दर्ज हुआ था मामला: पुलिस की सूचना पर पतरघट पहुंची मृतक राहुल कुमार की मां शिक्षिका मीरा देवी के आवेदन पर प्रेमिका, उसके पिता भद्दी बस्ती निवासी सुशील मंडल, भाई कुंदन कुमार, मधेपुरा जिले के बालम गढ़िया बस्ती निवासी रोहित कुमार सहित एक ग्रामीण को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया था.
घटना के नामजद आरोपित रोहित कुमार को पतरघट पुलिस ने 23 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि एक अन्य आरोपित कुंदन कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी. वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में ओपी पुलिस ने सफलता प्राप्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें