17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अमित, हैदर, प्रमोद सहित पांच अपराधी गिरफ्तार

सहरसा : सदर थाना सहित आसपास के जिलों में अपराध की घटना को अंजाम देने वाले बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी अमित यादव, इस्लामिया चौक निवासी मो हैदर अली, कहरा निवासी प्रमोद दास, वार्ड 26 निवासी मो फिरोज, वार्ड 25 निवासी कर्ण कुमार को दो पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो […]

सहरसा : सदर थाना सहित आसपास के जिलों में अपराध की घटना को अंजाम देने वाले बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी अमित यादव, इस्लामिया चौक निवासी मो हैदर अली, कहरा निवासी प्रमोद दास, वार्ड 26 निवासी मो फिरोज, वार्ड 25 निवासी कर्ण कुमार को दो पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक, पांच मोबाइल, एक खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में पुलिस बलों ने इस्लामिया चौक सहित विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर विभिन्न धाराओं के तहत सदर थाना में कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावे भी जिले के अन्य थाना व आसपास के जिलों से अपराधिक इतिहास मंगाया जा रहा है. प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष पुनि राजमणि, सौरबाजार थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, पतरघट ओपी प्रभारी जयशंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
अमित पर दर्ज है 10 मामला: एसपी ने बताया कि बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी अमित यादव पर सदर थाना में ग्यारह मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सदर थाना में वर्ष 2009 में सदर थाना में धारा 392, 411, 120 बी भादवि के तहत कांड संख्या 293, वर्ष 2012 में धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 68, धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 71, धारा 413, 414 भादवि के तहत कांड संख्या 72, धारा 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 382, धारा 392, 411 भादवि के तहत कांड संख्या 383, धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 58, बिहरा थाना में धारा 392, 411 भादवि के तहत कांड संख्या 12, बनगांव थाना में धारा 394, 120 बी भादवि के तहत कांड संख्या 07, रेल थाना में धारा 395, 397, 412 भावदवि के तहत कांड संख्या 01 दर्ज है.
हैदर पर दर्ज हैं छह मामले: इस्लामिया चौक निवासी मो हैदर अली उर्फ बंगाली टाइगर पर सदर थाना में वर्ष 2017 में धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 04, धारा 394 भादवि के तहत कांड संख्या 20, धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 52, धारा 394 भादवि के तहत कांड संख्या 125, धारा 392 भादवि के तहत कांड संख्या 399 एवं वर्ष 2018 में धारा 393 भादवि एवं 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 1089 दर्ज है.
प्रमोद पर चार मामले हैं दर्ज : कहरा निवासी प्रमोद दास पर सदर थाना में वर्ष 2015 में धारा 413, 414, 34 भादवि के तहत कांड संख्या 203, वर्ष 2017 में धारा 394 भादवि के तहत कांड संख्या 225, वर्ष 2019 में धारा 356, 379, 327 भादवि एवं परिवर्तित धारा 392, 412 भादवि के तहत कांड संख्या 392, धारा 414 भादवि एवं 25(1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 400 दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें