15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव भक्तों के जयकारे से गूंजा हरिगिरिधाम

गढ़पुरा : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी गढ़पुरा हरिगिरी धाम में शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया. तीसरी सोमवारी पर सिमरिया गंगा घाट से हरिगिरीधाम धाम स्थल तक शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गेरुआ वस्त्रधारी कांवरिया के हर-हर महादेव,जय शिव, बोल बम -बोल बम करते हुए हजारों की […]

गढ़पुरा : श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी गढ़पुरा हरिगिरी धाम में शिवभक्तों ने भोलेनाथ पर जलार्पण किया. तीसरी सोमवारी पर सिमरिया गंगा घाट से हरिगिरीधाम धाम स्थल तक शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

गेरुआ वस्त्रधारी कांवरिया के हर-हर महादेव,जय शिव, बोल बम -बोल बम करते हुए हजारों की संख्या में शिवभक्त हरिगिरीधाम पहुंच रहे थे. वहीं कई मंडलियों में रामधुनी तो कई सीताराम संकीर्तन मंडली के साथ अनेकों रूप में बाबा भोलेनाथ के दर्शन पूजन को पहुंचे.
शिवभक्तों की भीड़ के आगे बौना साबित हुए पुलिस प्रशासन :शिव भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए देर रात से ही प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. धाम परिसर से लेकर कांवरिया पथों पर हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने में लगाये गये पुलिस जवानों को काफी मशक्कत करना पड़ा.
देर रात से थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार के अलावा बखरी अनुमंडल व मंझौल अनुमंडल के कई थाना पुलिस व जिला पुलिस बल के जवान श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने में लगे रहे. सोमवार की अहले सुबह 03 बजे मंदिर का गर्भ गृह के पट को ज्यों ही शिव भक्तों के लिए खोला गया. इसके बाद जल अर्पण को ले कांविरयों का जनसैलाब चल पड़ा.
दूर-दूर से पहुंचे कांवरिया :मिथिलांचल में मिनी देव घर के रूप में प्रसिद्ध मनोकामना स्थल बाबा हरिगिरीधाम गढ़पुरा में सावन की तीसरी सोमवारी को जल अर्पण को ले सिमरिया गंगा घाट के अलावे झमटियाघाट ,मटिहानी घाट, मानसी समेत विभिन्न स्थलों से शिव भक्त जल लेकर पांव पैदल एवं बस एवं रेल मार्ग से गढपुरा पहुंच बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया.
घंटों लगे रहे लाइन में शिवभक्त :सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिगिरि धाम स्थल पर जलार्पन को ले पहुंचे शिव भक्तों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा . शिव भक्तों की भीड़ इतना थी कि लगभग दो किलोमीटर की दूरी में बना कर बारी-बारी से बैरिकेडिंग के रास्ते जलार्पन कराया गया.
जगह-जगह लगाये गये थे सेवा कैंप :तीसरी सोमवारी पर हरिगिरीधाम आने वाले शिव भक्तों के लिए सिमरिया से गढ़पुरा तक दर्जनों जगह स्थानीय लोगों के द्वारा नि:शुल्क रूप में भव्य सेवा प्रदान की गयी.
हर-हर भोले के नारे से गूंजा शिवालय:मंसूरचक. सावन की तीसरी सोमवारी को विजया टोला में स्थित बाबा डीहबार स्थान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भक्तों ने सैकड़ों छागर चढ़ाया. अत्यधिक भीड़ की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मेला में पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया.दूसरी तरफ समसा,महेंद्र गंज, फाटक चौक मंसूरचक, धकजरी, अहियापुर शिवमंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना किया.
दिन भर भक्ति गीतों से इलाका गूंजता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें