10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की सख्ती से हताश हैं व्यवसायी

आसनसोल : व्यवसायियों पर सरकार द्वारा कठिन कानून लागू किये जाने के प्रतिवाद में व्यवसयियों को संगठित करने ओर भविष्य के आंदोलन की रणनीति बनाये जाने के मुद्दे पर होटल सीटी रेसिडेंसी के सभागार में फासबेकी के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी. व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए 20 अगस्त को दुर्गापुर में […]

आसनसोल : व्यवसायियों पर सरकार द्वारा कठिन कानून लागू किये जाने के प्रतिवाद में व्यवसयियों को संगठित करने ओर भविष्य के आंदोलन की रणनीति बनाये जाने के मुद्दे पर होटल सीटी रेसिडेंसी के सभागार में फासबेकी के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी. व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए 20 अगस्त को दुर्गापुर में कन्फेड्रेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले बैठक की जायेगी. फास्बेकी के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने सरकार के कठोर कानूनों से व्यवसायी वर्ग को प्रभावित होने की बात कही.

श्री खैतान ने कहा कि व्यवसायी कठिन परिश्रम करते हैं. टैक्स देकर देश निर्माण के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वाह में भी सदेव आगे रहते हैं, परंतु व्यवसायिक वर्ग को अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है. विभिन्न संस्थानों के कठोर और सख्त रवैये के कारण मेहनत के बल पर काफी के व्यवसाय को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले कैफे काफी डे के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीजी सिद्धार्थ ने मौत को गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि व्यवसायी के साथ हो रही सख्ती से व्यवसायी वर्ग हताशा में है.

केट के राज्य महासचिव राजा राय, दुर्गापुर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष कवि दत्ता, भोला भगत, उखड़ा चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मनोज सर्राफ, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष किशोर पटेल, आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ओम प्रकाश दोकानिया, श्रवन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें