नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला किया. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प पेश किया. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक राजपत्र के माध्यम से इस धारा के खंड (1) के अलावा सारे प्रावधानों को हटाने का प्रस्ताव किया. प्रस्ताव के मुताबिक, राजपत्र पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा छिन जायेगा. लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया जायेगा और देश में दो केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अस्तित्व में आ जायेंगे. राज्यसभा में बिल के पेश होते ही सोशल मीडिया में कुछटॉपिक टॉप ट्रेंड में आ गये.
#Article370 के साथ-साथ#KashmirParFinalFight भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने लगे. कुछ लोग इसको लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ इस पर मजाकिया मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए, नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ मीम्स पर…
जितेश रोचलानी नाम के ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, ये होगा ये तो मालूम था, लेकिन इतनी जल्दी होगा, ये नहीं मालूम नहीं था.
https://twitter.com/jiteshrochlani/status/1158083922623774720?ref_src=twsrc%5Etfw
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सावन की सोमवारी के साथइसे जोड़ा. इन्होंने सावन महीने के हर सोमवार के साथ मोदी सरकार के फैसलों के संयोग को जोड़ा. इसके लिए सोशल मीडिया पर ये मीम शेयर किया गया…
ONE INDIA UNITED INDIA..#KashmirParFinalFight pic.twitter.com/dR6MPrIw6M
— Avtar Singh (@AvtarSi32483066) August 5, 2019
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत वेब सिरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के एक दृश्य शेयर करते हुए आशुतोष नाम के नेटिजेन ने अमित शाह के नाम से लिखा है, अपुन को कुछ डेयरिंग करना था.
Government wants Article 370 gone.
Amit Shah right now in Rajya Sabha..#AmitShah #OperationKashmir #KashmirParFinalFight pic.twitter.com/gA0W7oNIPB— Dormammu (@C0ME_TO_BARGAIN) August 5, 2019
दीपक दुआ नाम के ट्विटर अकाउंट से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री ने एमएसडी को इसलिए कश्मीर भेजा था, ताकि बेस्ट फिनिशर होने के नाते वे भारत के लिए इस मैच को भी फिनिश कर सकें.
Modi sent MSD to finish the match of kashmir. The best match finisher of india. #KashmirParFinalFight pic.twitter.com/IYHWrhj9GY
— DeepakDua (@Deepakdua3158) August 5, 2019
जब अमित शाह ने राज्यसभा में धारा-370 के प्रावधानों को खत्म करने का संकल्प प्रस्ताव पेश किया, तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने ये मीम शेयर किया.
#KashmirParFinalFight Indians to all opposition parties today pic.twitter.com/qRw3f2SWRS
— ayushi jain (@ayushij29183714) August 5, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर ने गृह मंत्री अमित शाह की तुलना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत से की है.
https://twitter.com/diwani_shetl/status/1158259933759959040?ref_src=twsrc%5Etfw
यशोवर्धन नाम के सोशल मीडिया यूजर ने गृह मंत्री की क्रिकेट खेलते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें मोस्ट अनरेटेड अग्रेसिव बैट्समैन बताया.
https://twitter.com/itsyasho/status/1158198209061068800?ref_src=twsrc%5Etfw
अनुराग नाम के ट्विटर यूजर ने फिल्म वांटेड का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय आज कुछ ऐसा महसूस कर रहे हैं.
Indians right now
Aaj sona nahi hai#KashmirParFinalFight pic.twitter.com/AjAbMhV5kY— Anurag #DevFestIndia #GDGPatna (@anuragceg) August 4, 2019
ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म ‘हेरा-फेरी’ का दृश्य शेयर करते हुए अभिनेता परेश रावल का ये मशहूर संवाद शेयर किया है, जो भारतीय नागरिकों की वर्तमान स्थिति को दर्शाती है.
Whole India right now 😂😂😂#KashmirParFinalFight #kashmir pic.twitter.com/tjvxXfMYT2
— Chirag.cp (@Cp___456) August 4, 2019
यश गांधी नाम के ट्विटर हैंडल से क्रिकेट टीम के कप्तानों वाला मीम जारी करते हुए लिखा गया है कि हम सब भारतीय इस समय कश्मीर मुद्दे पर समाचारों को कुछ इस तरह से देख रहे हैं.
#KashmirParFinalFight All of us right now like that. Waiting for news on kashmir. pic.twitter.com/v5wvUs0jEW
— Yash🇮🇳 (@yashgandhi94) August 4, 2019
शैलेश राठौर नाम के ट्विटर यूजर ने फिल्म ‘हेराफेरी’ का एक दृश्य शेयर करते हुए लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे विद्यार्थी इस समय कुछ ऐसा महसूस कर रहे होंगे.
https://twitter.com/RShailesh7/status/1158275090947035136?ref_src=twsrc%5Etfw
पंकज कुमार नाम के सोशल मीडिया यूजर ने राजमार्ग पर लगे एक बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फाइनली इस बात का मतलब साबित हो गया.
#Article370#KashmirParFinalFight
Finally 😍😍🇮🇳 pic.twitter.com/RlFM7DHbPs— Pankaj Sharma (@im_pankaj_16) August 5, 2019
एक अन्य ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी की एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है.
What An Incredible Journey !! What A Great PRIME MINISTER !! @narendramodi#KashmirParFinalFight From To This This #KashmirHamaraHai #Article370 BEST & MOST FEARLESS PM OF INDIA pic.twitter.com/cy3sh4RJUx
— Krunal PATEL (@Krunal5420) August 5, 2019