12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की तीसरी सोमवारी आज, तीन लाख कांवरियों के पहुंचने की उम्मीद

देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबाधाम में अप्रत्याशित संख्या में कांवरियों के आने की संभावना है. प्रशासन ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रविवार की रात तक डीसी-एसपी समेत जिले के आला अधिकारी कांवरिया पथ व रूटलाइन का जायजा लेते रहे. प्रशासन ने दावा किया है कि सोमवार को […]

देवघर : श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबाधाम में अप्रत्याशित संख्या में कांवरियों के आने की संभावना है. प्रशासन ने भी इसकी तैयारी पूरी कर ली है. रविवार की रात तक डीसी-एसपी समेत जिले के आला अधिकारी कांवरिया पथ व रूटलाइन का जायजा लेते रहे.

प्रशासन ने दावा किया है कि सोमवार को नाग पंचमी होने के कारण तीन लाख से अधिक कांवरिये जलाभिषेक करने पहुंचेंगे. इधर, कांवरिया पथ पर केसरिया सैलाब भी उमड़ने लगा है.
सुल्तानगंज से बाबाधाम आने के लिए कांवरियों का रेला लगा हुआ है. हालांकि, इससे पहले रविवार को कांवरियों की तादाद कम ही देखी गयी. सुबह पट खुलने तक कांवरियों की कतार पांच किमी बरमसिया तक लगी हुई थी.
बाबा मंदिर का पट खुलने के साथ सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने सरदारी पूजा की व पुरोहित समाज की ओर से कांचा जल चढ़ाने के बाद आम लोगों के लिए जलार्पण शुरू कर दिया गया. जलार्पण शुरू होते ही रूटलाइन में कतार सिमटती चली गयी. भीड़ कम रहने के कारण प्रशासन को भी काफी राहत मिली.
हालांकि, रविवार को भी प्रशासन ने शीघ्रदर्शन व्यवस्था जारी रखा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवारी को सुलभ जलार्पण के लिए पूरे रूटलाइन में तैनात अधिकारियों व पुलिस बलों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. साथ ही बढ़ते कतार की सूचना लगातार आपस में समन्वय के साथ लगातार सूचना प्रसारण एक दूसरे से संप्रेषित करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें