गया : विश्व विख्यात गया जी का पितृपक्ष मेला 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मेले के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, जिला प्रशासन तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार का मेला पिछली बार से भी बेहतर होगा. मेले में देश-विदेश से आनेवाले यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस-प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाये गये हैं. दरअसल मगध का क्षेत्र दो दशकों से नक्सल प्रभावित है. यही नहीं बोधगया भी आतंकी संगठनों की नजर पर है.
Advertisement
पितृपक्ष मेले में शहर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
गया : विश्व विख्यात गया जी का पितृपक्ष मेला 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मेले के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, जिला प्रशासन तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार का मेला पिछली बार से भी बेहतर होगा. मेले में देश-विदेश से आनेवाले […]
आतंकियों ने बोधगया में अपनी मंशा को सफल करने का पूरा प्रयास किया है पर पुलिस की सतर्कता के चलते वह सफल नहीं हो सके हैं. इन तमाम तथ्यों को देखते हुए मेला व उससे जुड़े स्थानों पर ठोस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में प्रशासन जुट गया है. मेले के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी जायेंगी. विशेष परिस्थिति में वरीय अधिकारी ही छुट्टी के मामले में निर्णय लेंगे.
बीते दिनों हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर की जानेवाली तैयारियों पर चर्चा की गयी साथ ही ठोस निर्णय भी लिये गये. तय किया गया है कि शहर व उसके आसपास जगहों पर जो मेले से जुड़े क्षेत्र हैं उन जगहों पर पुलिस शिविर होंगे जो चौबीस घंटे काम करेंगे. पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए 18 जगहों पर शिविर लगाये जायेंगे.
इन जगहों पर लगाये जायेंगे शिविर
गया रेलवे स्टेशन, पंचायती अखाड़ा, जेल प्रेस के निकट, रामसागर तालाब पश्चिमी भाग,चांदचौरा, पैमार, पुल के निकट, गांधी मैदान, रामशिला के निकट, रेलवे अस्पताल के निकट तीन मुहानी, विष्णुपद मंदिर के निकट, बड़की डेल्हा बस पड़ाव, रामसागर तालाब, प्रेतशिला, अक्षयवट, महाबोधी मंदिर बोधगया, जय प्रकाश झरना, मुन्नी मस्जिद और छोटकी नवादा में शिविर लगाये जायेंगे.
इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाये जायेंगे. बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी वाहनों की जांच करेंगे. इसके बाद वाहन चालकों को उनके गंतव्य की ओर प्रस्थान करने देंगे. वाहन लोकल हो या फिर दूसरे जिले या फिर प्रदेश के सभी वाहनों की जांच की जायेगी.
अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां भी होंगी तैनात
मेला क्षेत्र व स्टेशन परिसर में अर्द्ध सैनिक बल की टुकड़ियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा रिजर्व में भी फोर्स न केवल मेला क्षेत्र के तहत आनेवाले थानों में तैनात होगी बल्कि वह मेला क्षेत्र का समय-समय पर भ्रमण भी करेगी. ताकि पितृपक्ष के दौरान आनेवाले यात्रियों को खुद की सुरक्षा व अपने सामान की सुरक्षा को लेकर चिंतित न होना पड़े.
लापरवाही पर नपेंगे पुलिसकर्मी
बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया जायेगा. उन पुलिस कर्मियों पर सख्त निगरानी रखने के लिए भी पुलिस के अधिकारियों की टीम तैयार की गयी है. वरीय पुलिस अधिकारी भी मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के प्रति सतर्कता जांचने के लिए निरीक्षण करेंगे. ड्यूटी पर लापरवाही मिलनेवाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
बड़ी संख्या में महिला पुलिस भी रहेगी तैनात
उल्लेखनीय है कि पिंड दान के लिए आनेवाले यात्री पूरे परिवार के साथ आते हैं.उनके साथ महिलाएं भी होती है. बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी यहां पिंडदान करने के लिए आती हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर भी गया जिला प्रशासन सजग है. पुलिस कर्मियों को सख्त आदेश दिया गया है कि यात्रियों को अगर किसी भी प्रकार परेशानी होती है, तो दो कदम आगे बढ़ कर मदद करें. न केवल शांति व सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्रित रहें बल्कि उनके प्रति सेवा भाव भी परिचय दें और उनकी मदद करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement