21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका चेयरमैन ने नेताजी बाजार का किया निरीक्षण

मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका चेयरमैन तथा विधायक नीहार घोष ने मालदा शहर के बदहाल नेताजी नगरपालिका बाजार के ढांचे का मुआयना किया. रविवार सुबह तृणमूल विधायक के साथ नगरपालिका बाजार के मुआयना टीम में मालदा मार्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी भी शामिल हुए. चेयरमैन ने बाजार की जर्जर हालत को देखते हुए चिंता व्यक्त […]

मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका चेयरमैन तथा विधायक नीहार घोष ने मालदा शहर के बदहाल नेताजी नगरपालिका बाजार के ढांचे का मुआयना किया. रविवार सुबह तृणमूल विधायक के साथ नगरपालिका बाजार के मुआयना टीम में मालदा मार्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी भी शामिल हुए.

चेयरमैन ने बाजार की जर्जर हालत को देखते हुए चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यहां का मछली व चावल बाजार की हालत सबसे खराब है. इसके साथ ही सब्जी व अन्य थोक व खुदरा बाजारों की भी हालत पस्त है. जल्द से जल्द इनकी मरम्मत की जरुरत है. इस बारे में इंजीनियरों से चर्चा चल रही है. इसी महीनें में बाजार की मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा.
नगरपालिका सूत्रों से पता चला है कि 50 सालों से ज्यादा पुराना है नेताजी नगरपालिका बाजार. यह मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग संलग्न इलाके में स्थित है. यहां लगभग 1200 थोक व खुदरा व्यवसायी अपना व्यवसाय चलाते हैं. साथ ही मछली व सब्जी की भी दुकाने हैं. इसी बाजार से उत्तरबंगाल के विभिन्न जिले में खाद्य सामग्री निर्यात भी किया जाता है.
लेकिन यह बाजार पूरी तरह से अवस्थित है. निकासी नालों में कचरा जमकर दुर्गंध फैल रहा है. मच्छर-मक्खी का उपद्रप बढ़ गया है. सबसे भयावह स्थिति बिल्डिंग के छत व दीवारों की है. विभिन्न स्थानों से टूट टूटकर गिर रहा है. कई दुकानी की हालत खराब है. लंबे समय से निकाय बाजार की मरम्मत नहीं किया गया है. इस बारे में निकाय प्रशासन को बताया गया है.
मालदा मार्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि इस बाजार की हालत जर्जर है. इसे जल्द से जल्द मरम्मत के लिए नगरपालिका प्रबंधन से आवेदन किया गया है. इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन नीहार घोष ने बताया कि नेताजी बाजार की अधिकांश बिल्डिंग की हालत खराब है.
बाजार का मुआयना किया गया है. 2014 साल में एक ठेकेदार कंपनी को बाजार के मरम्मत का ठेका दिया गया है. काम क्यों नहीं हो रहा है यह देखा जा रहा है. इंजीनियरों के साथ बातचीत कर मरम्मत के लिए बजट बनाकर काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें