रविकांत साहू, सिमडेगा
ओड़िशा वेद व्यास नदी से जल उठाकर लगभग तीन हजार कांवरियों की टोली रविवार को सिमडेगा पहुंची. सभी कांवरिए कल सोमवार को सरना मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. नव युवक कांवरिया संघ सिमडेगा के तत्वाधान में कांवर यात्रा का आयोजन किया गया. तीन हजार कांवरियों का जत्था शनिवार को वेद व्यास नदी से जल लेकर बीरमित्रपुर जगन्नाथ मंदिर परिसर में रुका हुआ है.
बीरमित्रपुर नवयुवक संघ के द्वारा कांवरियों के लिए जल पान, भोजन एवं विश्राम की उचित व्यवस्था की गयी है. जिसमें समिति के घनश्याम अग्रवाल उर्फ घसु, अमित सिकरिया, ज्योति मितल, सुनील तिवारी, अरुण अग्रवाल, भवानी पाणीग्रही, प्रदीप अग्रवाल, उदित अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
रविवार को केरिया में हिंदू धर्म रक्षा समिति कोंमेंजरा के द्वारा जल पान की व्यवस्था की गयी. जिसमें मुखिया शिवराज बड़ाईक, ललन प्रसाद, रमेश प्रसाद, रामविलास बड़ाइक, शिवचरण राम, विपता राम, लालचंद राम, अमर जायसवाल, पंकज प्रसाद, नरेंद्र बड़ाइक, संजय जायसवाल, सोहन राम, मुकुंद साव, भरत सिंह, मंजू देवी, शोभा गुप्ता, दुवरती देवी, राजन प्रसाद के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
नवयुवक संघ ठेठईटांगर के द्वारा शिव मंदिर परिसर में कांवरियों के लिए नाश्ता की व्यवस्था की गयी. यहां पर परमानंद दास, मुकेश केशरी, अमित कुमार, यश कुमार, मनोज सिंह, दिलीप दास, गौतम कुमार, पंकज प्रसाद, प्रमोद कुमार, सोनू बड़ाइक, छोटू सिंह, अरविंद सिंह के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
नव युवक संघ जोराम में समिति के सदस्यों के द्वारा खीर एवं जल की व्यवस्था की गयी थी. जिसमें पप्पू साह, संजीत साहू, रिंटू सिन्हा, प्रभु सिंह, मोनू प्रधान, मंजित इंदवार, कृष्णा नायक, सचिन साहू, ओमप्रकाश साहू के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सिमडेगा नवयुवक कांवरियां संघ के सदस्य संजय बालाडिया, सत्येंद्र रोहिला, विनोद कुमार, मनोज अग्रवाल उर्फ खाटू भाई, नवीन जैन, मनोज साव, राजकुमार गोयल, राजेंद्र बामालिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, हरि सिंह, कृष्णा शर्मा, मनोज साव, बबलू अग्रवाल, राजा केशरी के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
कांवरियों को सुविधा उपलब्ध कराने में सिमडेगा राउरकेला मुख्य पथ पर जगह-जगह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर में कांवरियों की सेवा की गयी. जिसमें बब्लू अग्रवाल, रिक्की विश्वकर्मा, सोनू, शिवा, दीपक सिंह, उपेंद्र, ईश्वर, कुणाल डे के अलावा अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर के मेडिकल टीम के द्वारा शिविर लगाकर कांवरियों के स्वास्थ्य की जांच एवं दवा दी गयी. जिसमें डॉ संपा सरकार, एएनएम अनिमा लकड़ा, पूनम केरकेट्टा, लक्ष्मी केशरी उपस्थित थे. कांवरियों के जत्था में शामिल लोगों के लिए तरगा, सिंहजोर, पंडरीपानी, कसडेगा, टुकूपानी के अलावा अन्य जगहों में पानी, चाय आदि की व्यवस्था की गयी.
सुरक्षा व्यवस्था
ठेठईटांगर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस बल कांवरियों के सुरक्षा में तैनात थे. रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मदद की.
रात्रि विश्राम आनंद भवन में
वेद व्यास नदी से आये लगभग तीन हजार कांवरियों को शहरी क्षेत्र के आनंद भवन में रात्रि विश्राम के लिए ठहराया गया है. रात को यहीं पर कांवरियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है. 5 अगस्त को सुबह में आनंद भवन से कांवरियों का हुजूम सरना मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.