इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को क्षेत्रीय गतिविधियों के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की.
सूचना एवं प्रसारण के मामले में प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ फिरदौस आशिक अवान ने रविवार को कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व को एक ही मंच पर आकर ‘एकता एवं एकजुटता का संदेश’ देना चाहिए. इस बीच, विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव डॉ युसूफ अहमद अल-उसेमीन से कश्मीर मुद्दे पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. यह जानकारी रेडियो पाकिस्तान ने अपनी रिपोर्ट में दी.
गौरतलब हझै सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा कमिटी की बैठक बुलायी है. बता दें कि शनिवार को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बैझटकेसात जवानों को ढेर कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने नीलम घाटी में गोलीबारी की जिसमें कई लोग घायल हो गये और सिविलियन मारे गये. पाक ने भारत पर क्लस्टर बमों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है.
जवाबी कार्रवाई के भारत ने इसकी तस्वीर भी जारी की थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा कि सफेद झंडा लेकर आयें और अपने शव ले जायें. हालांकि पाकिस्तान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इन दिनों कश्मीर के हालात को लेकर भी चर्चा गर्म है. कश्मीर घाटी में सेना और एयरफोर्स को अलर्ट पर रखे जाने के आदेश के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि सेना और अधिकारियों का कहना है कि कुछ आतंकी पाकिस्तान से कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं इसीलिए सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.