रांची : सुखदेवनगर पुलिस ने शादीशुदा महिला सहित उसके चार बच्चों के अपहरण के आरोप में सुरेश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी गया थाना क्षेत्र के टेकारी का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. पुलिस ने उसके घर से महिला और उसके बच्चों को बरामद कर लिया है.
पिछले माह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला अपने चार बच्चों के साथ लापता हो गयी थी. बाद में महिला और उसके बच्चों के अपहरण के आरोप में सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज हुआ था. पुलिस को महिला के परिजनों ने सुरेश नामक एक युवक की संलिप्तता की जानकारी दी थी. पुलिस के अनुसार, सुरेश कुंवारा है. वह महिला से अक्सर बात करता था. सुरेश गया से रांची आया और महिला को अपने साथ लेकर चला गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया.