धनबाद : देश की सबसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया के चेयरमैन की तलाश शुरू हो गयी है. 14 अगस्त को फैसला हो जायेगा. इस आलोक में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने अधिसूचना जारी करते हुए साक्षात्कार की तिथि की घोषणा कर दी है.
Advertisement
कोल इंडिया के चेयरमैन का फैसला 14 अगस्त को
धनबाद : देश की सबसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया के चेयरमैन की तलाश शुरू हो गयी है. 14 अगस्त को फैसला हो जायेगा. इस आलोक में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने अधिसूचना जारी करते हुए साक्षात्कार की तिथि की घोषणा कर दी है. साक्षात्कार के लिए पांच अधिकारियों का चयन किया गया हैं, […]
साक्षात्कार के लिए पांच अधिकारियों का चयन किया गया हैं, जिसमें दो अधिकारी कोल कंपनी से हैं. जबकि दो आइएएस व एक बाहरी कंपनी के अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि वर्तमान में एके झा कोल इंडिया चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं. वह 31 जनवरी 2020 को रिटायर्ड हो रहे हैं.
ये अधिकारी साक्षात्कार में होंगे शामिल : चेयरमैन के साक्षात्कार में कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी विनय दयाल, इसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा, मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट के अलावा डीओपीटी के अपर मुख्य सचिव (आइएएस) ज्योति कलश व डीओपीटी के ही प्रधान सचिव प्रमोद अग्रवाल आदि शामिल होंगे.
आज बीसीसीएल सीएमडी का पद संभालेंगे एमएम प्रसाद
धनबाद. पीएम प्रसाद देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी का पद चार जुलाई को संभालेंगे. शुक्रवार को उन्होंने ऑनलाइन अपना योगदान दे दिया है. वह आज सुबह धनबाद पहुंचेंगे. कोयला नगर में नौ बजे सीआइएसएफ द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इस मौके पर कंपनी के सभी निदेशक व कोयला भवन के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे. कंपनी गेस्ट हाउस में हाई टी के बाद एरिया के निरीक्षण पर जायेंगे.
मिल चुका है बेस्ट माइंस मैनेजर का अवार्ड : वर्ष 1984 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीई (माइनिंग) करने के उपरांत पीएम प्रसाद ने कोल इंडिया के डब्ल्यूसीएल और एमसीएल में अप्रैल, 2015 तक विभिन्न पदों पर कार्य किया. खनन क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखने वाले अधिकारी श्री प्रसाद को वर्ष 1995 कोयला मंत्रालय के सचिव एवं कोल इंडिया चेयरमैन द्वारा डब्ल्यूसीएल में बेस्ट माइंस मैनेजर की उपाधि से सम्मानित किया गया. श्री प्रसाद के लंबे कार्य अनुभव में इन्हें कई सम्मान दिये गये हैं.
बतौर कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) श्री प्रसाद को पकरी बरवाडीह कोल ब्लॉक (एनटीपीसी प्रथम परियोजना) को चालू करने का श्रेय जाता है. इससे पूर्व श्री प्रसाद निदेशक तकनीक (योजना एवं परियोजना) एनसीएल व निदेशक तकनीक (संचालन) बीसीसीएल के अतिरिक्त प्रभार में भी रह चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement