22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी सोमवारी को पहुंचेंगे अप्रत्याशित कांवरिये, पूरी तरह मुस्तैद रहें पदाधिकारी

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को लेकर आज बीएड काॅलेज कैंपस में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया. डीसी ने कहा कि पहली व दूसरी सोमवारी की तुलना में तीसरी सोमवारी को ज्यादा श्रद्धालुओं […]

देवघर : राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को लेकर आज बीएड काॅलेज कैंपस में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया.

डीसी ने कहा कि पहली व दूसरी सोमवारी की तुलना में तीसरी सोमवारी को ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की सूचना है. ऐसे में हम सभी को और ज्यादा अलर्ट रहने की आवश्यकता है. पूरे रूटलाइन में जितने भी दंडाधिकारी, पुलिस बल तैनाती की गयी है.
वे सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैदी से डटे रहेंगे. श्रद्धालुओं को सिंगल कतार में कतारबद्ध करते हुए मंदिर की ओर भेजेंगे. सभी को एक समान गति से बिना खाली किये कतार को आगे बढ़ायेंगे. कतार को तोड़ कर घुसपैठ व अफरातफरी की स्थिति नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.
बेलाबगान मोड़ से कुमैठा तक कांवरियों की जाने वाली कतार को भी बांस से बेरिकेडिंग की गयी है. सुगम जलार्पण कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्थान जैसे क्यू काॅम्प्लेक्स, बीएड काॅलेज, नेहरू पार्क, संस्कार भवन आदि का जिक्र करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या को व्यवस्थित कर के सभी को कतारबद्ध करते हुए जलार्पण सुनिश्चित करायें.
एसपी ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दंडाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मी तीसरी सोमवारी को भी सफल बनाने में जुट जायें. उन्होंने कहा कि अपने निर्धारित स्थल पर ही ड्यूटी करें व कतारबद्ध तरीके से कांवरियों को जलार्पण करने में मदद करें. किसी भी जगह पर भीड़ जमा नहीं हो. मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी समय से ही अपनी जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है.
तीसरी सोमवारी को अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीडीसी सुशांत गौरव, सिविल एसडीओ विशाल सागर, एसडीपीओ विकास कुमार श्रीवास्तव व प्रशिक्षु आइएएस रवि आनंद आदि थे.
वालंटियर को मिले ट्रैक सूट व जूते
देवघर. सूचना भवन देवघर में शनिवार को एएस कॉलेज देवघर के 177 छात्र-छात्राएं को देवघर पुलिस ने वालंटियर के तौर पर कांवरियों को सेवा दे रहे लोगों को ट्रैक सूट व जूते वितरण किया गया. इस दौरान बैठक करते हुए एसपी ने वालंटियर को तीसरी सोमवारी के लिए भी पूरी मुस्तैदी से जुट जाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि घायल कांवरियों को तुरंत शिविर पहुंचायें.
श्रावणी मेले में एएस कॉलेज की एनएएस टीम के तमाम वालंटियर बरमसिया चौक से लेकर नंदन पहाड़ तक प्रत्येक सोमवारी को सेवा दे रहे हैं. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने सूचना भवन के सभागार में टीम लीडर राजेंद्र कुमार को ट्रैक सूट व जूता भेंट किया, जबकि अन्य वालंटियर के बीच कॉलेज परिसर में वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें