Advertisement
पटना : चार और अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी
पटना : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसडीपीओ-डीएसपी को दंडित करने की कार्रवाई तेज हो गयी है. गृह विभाग ने चार और अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. इन अधिकारियों के खिलाफ करीब बीस दिन पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जांच कर कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. पूर्वी मुजफ्फरपुर […]
पटना : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसडीपीओ-डीएसपी को दंडित करने की कार्रवाई तेज हो गयी है. गृह विभाग ने चार और अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया है.
इन अधिकारियों के खिलाफ करीब बीस दिन पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जांच कर कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. पूर्वी मुजफ्फरपुर के डीएसपी गौरव पांडेय, डीएसपी नगर मुजफ्फरपुर मुकुल कुमार रंजन, एसडीपीओ सोनपुर पंकज कुमार शर्मा और एसडीपीओ रोसड़ा, समस्तीपुर रहे अरुण कुमार दुबे को नोटिस जारी किया गया है.
गृह विभाग के अपर सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा द्वारा सभी अधिकारियों को 17 अगस्त तक आरोपों से बचाव के लिए जवाब देने के निर्देश दिये हैं. कार्रवाई की संस्तुति के बाद अरुण कुमार दुबे को 19 जुलाई को एसडीपीओ के पदसे हटाकर बीएमपी 14 में पोस्टिंग दी गयी थी. पंकज कुमार शर्मा भी विशेष शाखा में डीएसपी के पद पर भेजे जा चुके हैं.
इन सभी अधिकारियों के खिलाफ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 15 से 17 जुलाई को जांच कर कार्रवाई के लिए गृह विभाग को फाइल भेजी थी. 31 जुलाई को छपरा के मढौरा के एसडीपीओ धीरेंद्र प्रसाद साह, अनिल कुमार एसडीपीओ सदर कटिहार और एसडीपीओ सरैया, मुजफ्फरपुर डॉ शंकर कुमार झा को नोटिस जारी किया गया था. मदन मोहन सिंह डीएसपी विशेष शाखा व निसार अहमद एसडीपीओ नरकटियागंज के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू भी की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement