सीवान : शहर के एक व्यक्ति में कपड़े के थोक व्यवसायी की अपराधियों ने उसी के मकान में शुक्रवार की रात में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से दो शराब की खाली बोतल एक जिंदा गोली तथा खाने-पीने का सामान बरामद किया.
मृत व्यवसाई का नाम शमसुद्दीन उर्फ लड्डन मियां है, जो नगर थाने के लहेरा टोली मोहल्ले के आलिया मस्जिद के समीप निवासी स्वर्गीय मोहम्मद आसिफ मियां का पुत्र था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 9:30 बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकले हैं. रात्रि 12:00 बजे तक व्यवसाई लड्डन मियां जब वापस नहीं आये, तो घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों का कहना है कि उनके मोबाइल फोन पर 50 बार से अधिक फोन किया गया. लेकिन, फोन रिसीव नहीं हुआ.
परिजनों ने बताया कि 12:30 बजे रात में वे स्टेशन रोड स्थित अपने दूसरे मकान पर खोजने के लिए गये. मकान के गेट के बाहर से ताला देखकर परिजन वापस लौट गये. उसके बाद रात्रि करीब 2:30 बजे पुनः स्टेशन रोड स्थित अपने मकान पर गये तथा चाय दुकानदार से मकान की दूसरी चाबी मांग कर गेट खोला. गेट खुलने के बाद परिजन जब अंदर कमरे में गये, तो खून से लथपथ लड्डन मियां मृत पड़े हुए दिखे. उसके बाद परिजनों ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी.
घटना के संबंध में एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि लड्डन मियां जमीन का भी कारोबार करते थे. वह अक्सर स्टेशन रोड स्थित अपने मकान पर आते थे तथा दोस्तों के साथ बैठते थे. उन्होंने बताया कि परिजनों ने हत्या का कारण अभी तक कुछ नहीं बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.