उद्योग विभाग ने मोमेंटम झारखंड का पैवेलियन लगाया
रांची : गोवा में एक से तीन अगस्त तक आयोजित 16वीं एनुअल इंडिया फूड एंड बेवरेज प्रो वर्ल्ड एक्सपो में मोमेंटम झारखंड की धमक भी है. उद्योग विभाग झारखंड ने वहां मोमेंटम झारखंड का एक पैवेलियन लगाया है, जहां फूड इंडस्ट्रीज में झारखंड की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि दुनिया के निवेशक झारखंड में भी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश कर सकें.
इस आयोजन में गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओड़िशा, नगालैंड, सिक्किम और अन्य राज्य भी हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही कांगो गणराज्य भी भाग ले रहा है. रिपब्लिक अॉफ कांगो की राजदूत रोजेट मोसी न्यामले ने दो अगस्त को झारखंड पैवेलियन का दौरा किया. जहां उद्योग निदेशक मुकेश कुमार द्वारा स्वागत किया गया. राजदूत ने कहा कि अनानास, कॉफी आदि उनके देश में विकसित होने के बावजूद देश में प्रसंस्करण का अभाव है.
निदेशक उद्योग ने झारखंड से निर्यात के लिए कांगो के साथ सहयोग का प्रस्ताव दिया. राजदूत ने झारखंड सरकार को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अवसरों का पता लगाने के लिए और सहयोग करने के लिए कांगो में आमंत्रित किया है. निदेशक उद्योग ने भी उन्हें झारखंड आने के लिए आमंत्रित किया. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने भी झारखंड मंडप का दौरा किया और झारखंड खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2015 की प्रतियों का एक स्टॉक भी अपने साथ ले गये.