जलपाईगुड़ी : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस संक्रामक रोग का प्रकोप सर्वाधिक जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के तहत पांच ग्राम पंचायत के अलावा जलपाईगुड़ी शहर के कई वार्ड, माल, धूपगुड़ी में देखा जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार इस साल जून तक जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 थी जो बढ़कर 81 तक पहुंच गयी है.
Advertisement
जिले में बढ़ रही डेंगू मरीजों की तादाद
जलपाईगुड़ी : जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस संक्रामक रोग का प्रकोप सर्वाधिक जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के तहत पांच ग्राम पंचायत के अलावा जलपाईगुड़ी शहर के कई वार्ड, माल, धूपगुड़ी में देखा जा रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्र के अनुसार इस साल जून तक जिले में डेंगू पॉजिटिव […]
अगस्त से सितंबर में यह संख्या और बढ़ने की आशंका है. शुक्रवार को डेंगू के प्रति जन जागरुकता बढ़ाने के लिये झांकी निकाली गयी जिसे जिलाधिकारी अभिषेक तिवारी और जिले के सीएमओ डॉ. जगन्नाथ सरकार ने रवाना किया. इस अवसर पर जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी सूर्य बनर्जी भी मौजूद थीं.
उल्लेखनीय है कि डेंगू का प्रकोप मुख्य रुप से जनवरी से लेकर सितंबर तक रहता है. बीते सा जहां जुलाई तक डेंगू के 100 से अधिक मरीज थे. जबकि इस साल जुलाई में ही 81 मरीज हैं. इनमें से सभी पॉजिटिव हैं जिसका अर्थ है कि इनका संक्रमण जांच से साबित हुआ है. सितंबर तक इसके बढ़ने की आशंका रहेगी. इसी वजह से जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन ने जागरुकता अभियान शुरु किया है.
पिछले साल जहां मलेरिया के सात मरीज पाये गये थे वहीं, इस बार जुलाई तक चार मरीज हो गये हैं. सीएमओ ने बताया कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से डेंगू का प्रकोप कम होने लगेगा. सूत्र के अनुसार जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक 100 मरीज भर्ती हो चुके हैं.
जिला प्रशासन सूत्र के अनुसार अगले 15 रोज तक प्रचार अभियान चलाया जायेगा जिसमें जलपाईगुड़ी नगरपालिका के वार्ड नंबर 12, 22 और 25 के अलावा धूपगुड़ी की बिन्नागुड़ी पंचायत, जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के अरविंद, राजगंज फूलबाड़ी-दो नंबर पंचायत और माल ब्लॉक के उदलाबाड़ी, बागराकोट पंचायत इलाकों में प्रचार किया जायेगा.
वहीं, जलपाईगुड़ी, माल और धूपगुड़ी नगरपालिकाओं को पत्र देकर अपने इलाकों में वातावरण को स्वास्थ्यप्रद रखने, सुअरों के अबाध विचरण पर रोक लगाने के लिये कहा गया है. उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ीकर्मी, नर्स को निर्देश दिया गया है कि वे बुखार के मरीजों की जानकारी मिलते ही उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement