मुंबई : एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर ने अपने पूरे नेटवर्क पर किफायती दरों पर हवाई टिकट की पेशकश की है. ये कीमतें 990 रुपये से शुरू हो रही हैं और सीमित अवधि के लिए है.
एलायंस एयर ने बयान जारी कर कहा कि ‘स्वतंत्रता दिवस बिक्री मेला’ के तहत रेल किराये से भी कम दाम पर हवाई टिकट उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि ट्रेन के यात्री भी विमान यात्रा कर सकें.
एयरलाइन ने कहा कि किफायती दरों पर तीन अगस्त से नौ अगस्त की बीच टिकट बुक किये जा सकते हैं. यात्री किफायती दरों पर तीन अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.